6 साल की मासूम बच्ची के पिता ने PM मोदी को खत लिखा- सर, मेरी बेटी को बचा लीजिए

प्रतापगढ़ के एक चाट का ठेला लगाने वाले शख्स ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कैंसर पीड़ित बेटी के इलाज में मदद करने की गुहार लगाई है 

प्रतापगढ़( Uttar Pradesh). यूपी के प्रतापगढ़ जिले के ठेला लगाने वाले एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उसने पीएम मोदी से मार्मिक अपील करते हुए अपनी 6 साल की बेटी को बचाने की अपील की है। दरअसल उसकी बेटी ब्लड कैंसर से पीड़ित है। जिसके इलाज में आने वाले खर्च को पूरा करने में वह सक्षम नहीं है। जिसके लिए उसने पीएम से मदद की गुहार लगाई है। 

बता दें कि यूपी के प्रतापगढ़ जिले के सिप्तैन रोड के धर्मशाला वार्ड का रहने वाला अजय कुमार वाजपेयी चाट का ठेला लगाता है। उसकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। चाट के ठेले से होने वाली कमाई से बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चल पाता है। अजय की 6 साल की बेटी विदुषी को ब्लड कैंसर है।  जिसका वह पीजीआई में इलाज करा रहा है। कुछ दिनों तक तो उसने किसी तरह से इलाज कराया लेकिन अब आर्थिक तंगी के कारण वह बेटी का इलाज कराने में सक्षम नहीं रहा गया है। जिसके बाद उसने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। 

Latest Videos

2018 से करा रहा है मासूम बेटी का इलाज  
6 साल की मासूम विदुषी ब्लड कैंसर से पीड़ित है। साल 2018 से ही उसके पिता अजय वाजपेयी व मां अनुरागिनी किसी तरह से एक-एक रूपए जोड़ कर बेटी का इलाज करा रहे हैं लेकिन अब वह इलाज कराने में सक्षम नहीं रहे गए है। बेटी के इलाज में लाखों रूपए खर्च करने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गयी है। वह प्रतापगढ़ के कई स्थानीय नेताओं से भी मदद मांग चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। जिसके बाद अजय ने पीएम से मदद मांगी है। 

4 साल का भाई बचाएगा बहन की जिंदगी
अजय और अनुरागिनी के दो बच्चे हैं। 6 साल की बेटी विदुषी और 4 साल का बेटा अनुवांशिक। विदुषी की इस समय कीमोथेरेपी चल रही है। अब लगभग 2 महीने बाद उसका बोन मेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा। विदुषी को बोन मेरो डोनेट करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का 4 वर्षीय भाई अनुवांशिक ही होगा। 

लगभग 15 लाख रूपयों की है जरूरत 
विदुषी के पिता अजय के मुताबिक़ 2018 से अब तक विदुषी के इलाज में तकरीबन 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन बोन मेरो ट्रांसप्लांट व अन्य इलाज के खर्चों के लिए अभी कम से कम 15 लाख रूपयों की आवश्यकता है। अजय ने पीएम मोदी से मदद कर कहा है कि वह पूरी जिंदगी पीएम नरेंद्र मोदी का कर्जदार व शुक्रगुजार रहेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह