मानवता शर्मसार: 42 साल के हैवान पिता की करतूत, पत्नी छोड़कर गई तो बिटिया से कहा- बेटी नहीं अब बीवी बनकर रहो

Published : Mar 31, 2022, 01:32 PM ISTUpdated : Mar 31, 2022, 01:35 PM IST
मानवता शर्मसार: 42 साल के हैवान पिता की करतूत, पत्नी छोड़कर गई तो बिटिया से कहा- बेटी नहीं अब बीवी बनकर रहो

सार

13 साल की बेटी ने बताया कि यह दरिंदा उससे बीते चार महीने से रेप कर रहा था। जब उसकी गंदी हरकतों का विरोध करती तो जान से मारने की धमकी देता। वह जब बाहर जाता तो बेटी को घर में बंद कर देता। यह क्रम करीब चार महीने चला और बेटी डर कर सबकुछ सहती रही।   

नई दिल्ली। क्या कोई पिता इस कदर भी हैवान बन सकता है कि अपनी मासूम बच्ची के साथ रेप करे। पढ़ने-लिखने और खेलने की उम्र में उसे पत्नी बनाकर रखे। मगर लगता है इस कलयुग में सब संभव है। एक इंसान जब हैवान बनने लगा, बुरी आदतें उसमें आने लगीं, तब परेशान पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पत्नी के जाते ही इस शैतान ने बेटी पर गंदी निगाह जमा दी और उससे बोला, अब तुम बेटी नहीं पत्नी बनकर रहो। 

रिश्तों और मानवता दोनों को शर्मसार करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। हालांकि, अब यह क्रूर पिता जेल की सलाखों के पीछे है और बेटी पूरी तरह उससे सुरक्षित। पुलिस के अनुसार, 13 साल की बेटी ने बताया कि यह दरिंदा उससे बीते चार महीने से रेप कर रहा था। जब उसकी गंदी हरकतों का विरोध करती तो जान से मारने की धमकी देता कि अब बेटी नहीं, पत्नी बनकर रहो। दरिंदे पिता की करतूतों से तंग आकर बेटी ने एक दिन हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास पहुंच गई। उसकी बात सुनकर पूरा थाना हैरान रह गया और तुरंत हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट को समझ रहा घर, पुलिस हटाती है मगर सामान समेत फिर आ जाता है

बुरी आदतों से तंग आकर पत्नी छोड़ गई थी उसे 
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है। हत्या समेत 6 केस उस पर पहले से दर्ज हैं। उसकी कई बुरी आदतों से परेशान होकर पत्नी छोड़ गई थी। घर में बेटी के साथ अकेले रहता था। एक दिन नशे में उसी के साथ गंदी हरकत कर दी। तब से वह रोज उसके साथ हैवानियत करने लगा। बेटी विरोध करती तो मारपीट करता और शारीरिक संबंध बनाता। वह जब बाहर जाता तो बेटी को घर में बंद कर देता। यह क्रम करीब चार महीने चला और बेटी डर कर सबकुछ सहती रही। 

यह भी पढ़ें: ऐसा युद्ध जिसमें हजारों सैनिक मरे, मगर दोनों रियासत के राजा को युद्ध की जानकारी भी नहीं हुई 

बेटी ने हिम्मत जुटाई और पहुंच गई थाने
एक दिन दरिंदा पिता बाहर गया, मगर दरवाजा बंद करना भूल गया। तब बेटी ने हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास पहुंचकर उन्हें आपबीती सुनाई। उसकी बात सुनकर सभी हक्के-बक्के रह गए। हत्या समेत छह केस में पहले से आरोपी इस दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल तो पहुंचा दिया है, मगर बेटी कब तक सुरक्षित रहेगी यह चिंता वाली बात है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह भी पढ़ें: शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील   

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है 

यह भी पढ़ें: सरकारी बस में सफर कर रहे मुर्गे का कटा टिकट, जाने फिर क्या हुआ   

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए