मानवता शर्मसार: 42 साल के हैवान पिता की करतूत, पत्नी छोड़कर गई तो बिटिया से कहा- बेटी नहीं अब बीवी बनकर रहो

13 साल की बेटी ने बताया कि यह दरिंदा उससे बीते चार महीने से रेप कर रहा था। जब उसकी गंदी हरकतों का विरोध करती तो जान से मारने की धमकी देता। वह जब बाहर जाता तो बेटी को घर में बंद कर देता। यह क्रम करीब चार महीने चला और बेटी डर कर सबकुछ सहती रही। 
 

नई दिल्ली। क्या कोई पिता इस कदर भी हैवान बन सकता है कि अपनी मासूम बच्ची के साथ रेप करे। पढ़ने-लिखने और खेलने की उम्र में उसे पत्नी बनाकर रखे। मगर लगता है इस कलयुग में सब संभव है। एक इंसान जब हैवान बनने लगा, बुरी आदतें उसमें आने लगीं, तब परेशान पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पत्नी के जाते ही इस शैतान ने बेटी पर गंदी निगाह जमा दी और उससे बोला, अब तुम बेटी नहीं पत्नी बनकर रहो। 

रिश्तों और मानवता दोनों को शर्मसार करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। हालांकि, अब यह क्रूर पिता जेल की सलाखों के पीछे है और बेटी पूरी तरह उससे सुरक्षित। पुलिस के अनुसार, 13 साल की बेटी ने बताया कि यह दरिंदा उससे बीते चार महीने से रेप कर रहा था। जब उसकी गंदी हरकतों का विरोध करती तो जान से मारने की धमकी देता कि अब बेटी नहीं, पत्नी बनकर रहो। दरिंदे पिता की करतूतों से तंग आकर बेटी ने एक दिन हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास पहुंच गई। उसकी बात सुनकर पूरा थाना हैरान रह गया और तुरंत हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट को समझ रहा घर, पुलिस हटाती है मगर सामान समेत फिर आ जाता है

बुरी आदतों से तंग आकर पत्नी छोड़ गई थी उसे 
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है। हत्या समेत 6 केस उस पर पहले से दर्ज हैं। उसकी कई बुरी आदतों से परेशान होकर पत्नी छोड़ गई थी। घर में बेटी के साथ अकेले रहता था। एक दिन नशे में उसी के साथ गंदी हरकत कर दी। तब से वह रोज उसके साथ हैवानियत करने लगा। बेटी विरोध करती तो मारपीट करता और शारीरिक संबंध बनाता। वह जब बाहर जाता तो बेटी को घर में बंद कर देता। यह क्रम करीब चार महीने चला और बेटी डर कर सबकुछ सहती रही। 

यह भी पढ़ें: ऐसा युद्ध जिसमें हजारों सैनिक मरे, मगर दोनों रियासत के राजा को युद्ध की जानकारी भी नहीं हुई 

बेटी ने हिम्मत जुटाई और पहुंच गई थाने
एक दिन दरिंदा पिता बाहर गया, मगर दरवाजा बंद करना भूल गया। तब बेटी ने हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास पहुंचकर उन्हें आपबीती सुनाई। उसकी बात सुनकर सभी हक्के-बक्के रह गए। हत्या समेत छह केस में पहले से आरोपी इस दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल तो पहुंचा दिया है, मगर बेटी कब तक सुरक्षित रहेगी यह चिंता वाली बात है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह भी पढ़ें: शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील   

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है 

यह भी पढ़ें: सरकारी बस में सफर कर रहे मुर्गे का कटा टिकट, जाने फिर क्या हुआ   

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat