गंदी आदत सीख ली थी बेटी, मना करने पर उठाया ये कदम, बेटे की तरह पाल रहा था पिता

Published : Mar 08, 2020, 07:45 PM ISTUpdated : Mar 08, 2020, 07:46 PM IST
गंदी आदत सीख ली थी बेटी, मना करने पर उठाया ये कदम, बेटे की तरह पाल रहा था पिता

सार

पिता से डांट मिलने के बाद मनीषा अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद करके खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर घर वाले दौड़े और आग बुझाकर गंभीर हालत में मनीषा को एलएलआर अस्पताल ले गए। रविवार सुबह इलाज के दौरान मनीषा की मौत हो गई। 

कानपुर (Uttar Pradesh) ।  पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बेटी ने आग लगा लिया। जिसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि पेशे से मिस्त्री पिता ने बेटी को बेटी की तरह पाला था, लेकिन वह गुटखा खाने लगी। जिसे लेकर नाराज पिता ने उसे फटकार लगाई थी।  

बेटा की तरह बेटी को रखता था मिस्त्री पिता
शास्त्रीनगर में रहने वाले कमल किशोर पेशे से बिजली मिस्त्री हैं। उनकी बेटी मनीषा (24) बीए पास कर चुकी थी। बेटी के इच्छा जताने पर कमल किशोर ने उसे सिंलाई कढ़ाई सीखने की अनुमति दे दी। चचेरे भाई अरविंद ने बताया कि मनीषा कुछ समय से गुटका (पान मसाला) खाने लगी थी। चाचा कमल किशोर को इस बात का पता चला तो समझाने की कोशिश की लेकिन मनीषा नहीं मानी। शनिवार रात खाना बनाने के दौरान गुटखा खाते देखकर कमल किशोर ने मनीषा को डांट दिया था। 

इस कारण दी जान
पिता से डांट मिलने के बाद मनीषा अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद करके खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर घर वाले दौड़े और आग बुझाकर गंभीर हालत में मनीषा को एलएलआर अस्पताल ले गए। रविवार सुबह इलाज के दौरान मनीषा की मौत हो गई। 

बेटी की मौत के बाद पिता बदहवास
अरविंद ने बताया कि चाचा का मनीषा ही उनका इकलौता सहारा थी। बेटी की मौत से कमल किशोर बदहवास हो गए हैं। परिवार के लोग उन्हें समझाने-बुझाने में लगे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Weather Today: ठंड लेगी यूपीवालों का कड़ा इम्तिहान, 20 जिलों में रेड अलर्ट
योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी