गंदी आदत सीख ली थी बेटी, मना करने पर उठाया ये कदम, बेटे की तरह पाल रहा था पिता


पिता से डांट मिलने के बाद मनीषा अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद करके खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर घर वाले दौड़े और आग बुझाकर गंभीर हालत में मनीषा को एलएलआर अस्पताल ले गए। रविवार सुबह इलाज के दौरान मनीषा की मौत हो गई। 

कानपुर (Uttar Pradesh) ।  पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बेटी ने आग लगा लिया। जिसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि पेशे से मिस्त्री पिता ने बेटी को बेटी की तरह पाला था, लेकिन वह गुटखा खाने लगी। जिसे लेकर नाराज पिता ने उसे फटकार लगाई थी।  

बेटा की तरह बेटी को रखता था मिस्त्री पिता
शास्त्रीनगर में रहने वाले कमल किशोर पेशे से बिजली मिस्त्री हैं। उनकी बेटी मनीषा (24) बीए पास कर चुकी थी। बेटी के इच्छा जताने पर कमल किशोर ने उसे सिंलाई कढ़ाई सीखने की अनुमति दे दी। चचेरे भाई अरविंद ने बताया कि मनीषा कुछ समय से गुटका (पान मसाला) खाने लगी थी। चाचा कमल किशोर को इस बात का पता चला तो समझाने की कोशिश की लेकिन मनीषा नहीं मानी। शनिवार रात खाना बनाने के दौरान गुटखा खाते देखकर कमल किशोर ने मनीषा को डांट दिया था। 

Latest Videos

इस कारण दी जान
पिता से डांट मिलने के बाद मनीषा अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद करके खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर घर वाले दौड़े और आग बुझाकर गंभीर हालत में मनीषा को एलएलआर अस्पताल ले गए। रविवार सुबह इलाज के दौरान मनीषा की मौत हो गई। 

बेटी की मौत के बाद पिता बदहवास
अरविंद ने बताया कि चाचा का मनीषा ही उनका इकलौता सहारा थी। बेटी की मौत से कमल किशोर बदहवास हो गए हैं। परिवार के लोग उन्हें समझाने-बुझाने में लगे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए