कन्नौज में रुपए के लेनदेन को लेकर पिता-पुत्र में झगड़ा, नाराज युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

कन्नौज में पिता संग झगड़ा करने के बाद युवक ने नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। गोताखोर के अभाव में परिजन पिछले 16 घंटे से शव तलाश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा के अलावा और कुछ भी हाथ नहीं लगा है। 

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में एक युवक की पिता से हुई कहासुनी से इस कदर नाराज हुआ कि उस युवक ने अपनी जान दे दी। कन्नौज के अम्बेडकर नगर के निवासी रोहित की रुपए के लेनदेन को लेकर पिता से झगड़ा हो गया। जिसके बाद युवक गुस्से में अपनी बाइक लेकर घर से निकल गया। रोहित ने कुछ देर बात अपने भाई को फोनकर कहा कि वह आत्महत्या कर लेगा। यह सुनकर उसके भाई ने यह बात अपने परिजनों को बताई। आत्महत्या की बात सुनकर परिजन डर गए और रोहित की तलाश में निकल पड़े। 

युवक ने नहर में कूदकर दी जान
रोहित कस्बे में ठेला लगाया था। घटना वाले दिन रोहित घर पहुंचा तो रुपए के हिसाब-किताब में उसकी अपने पिता से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि रोहित अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया और अपने भाई को फोनकर नहर में कूद कर जान देने की बात की। इसके बाद जब रोहित के परिजन आनन-फानन में नहर पुल एनपीआर पहुंचे तो वहां से उन्हें उसका फोन और बाइक मिली। लेकिन वह आसपास दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरूकर दी। 

Latest Videos

नहीं मिला कोई गोताखोर
देर तक रोहित के नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना सौरिख थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन आसपास कोई गोताखोर नहीं मिला। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण कोई भी उसमें उतरने के लिए तैयार नहीं था। पिछले 16 घंटो की तलाश के बाद परिजन अब उसके जिंदा होने की उम्मीद छोड़ चुके हैं। परिवार रोहित के इस कदम से काफी परेशान है। ऐसे में अब उन्हें अपने बेटे के शव का इंतजार है। बताया जा रहा है कि पुल से थोड़ा आगे नहर में झाड़ी है। लोगों का अनुमान है कि झाड़ी होने की वजह से शव आगे बहकर नहीं जाएगा। परिजन उतनी ही जगह में ही शव की तलाश कर रहे हैं।

कन्नौज के युवक ने शराब के लिए मांगे रुपए, मना करने पर मां के सामने उठाया दर्दनाक कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?