कोरोना वायरस का डरः शादी में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमान, शहरवासी नहीं करेंगे शिरकत

Published : Mar 08, 2020, 10:35 AM ISTUpdated : Mar 08, 2020, 10:37 AM IST
कोरोना वायरस का डरः शादी में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमान, शहरवासी नहीं करेंगे शिरकत

सार

कोरोना वायरस नियंत्रण के जिले में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम को कुछ लोगों ने फोन करके शहर के शादी समारोह में विदेशी मेहमानों के शामिल होने की सूचना दी है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि विदेशी मेहमान आने के चलते वह व उनके परिवार का कोई सदस्य समारोह में शामिल नहीं होगा।


बरेली (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग डरे हुए हैं। शहर में होने वाले एक शादी समारोह में विदेशी मेहमानों के आने की सूचना पर शहर वालों ने उसमें शामिल नहीं होने का इरादा बना लिया है। नोडल अधिकारी को फोन करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। सीएमओ के मुताबिक अभी तक तीन मेहमानों के नाम मिल गए हैं।

14 मार्च को होनी है शादी
सिविल लाइंस क्षेत्र में 14 मार्च को एक शादी समारोह है, जिसमें सऊदी अरब से भी मेहमान शामिल होने हैं। इसकी सूचना शहर में रहने वाले लोगों को चल चुकी है। इसमें कई ऐसे परिवार शहर में हैं जो शादी समारोह में आमंत्रित हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जागरूक रोग अब सीधे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फोन करके सुझाव ले रहे हैं।

शादी में शामिल न होने का लिया फैसला
कोरोना वायरस नियंत्रण के जिले में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम को कुछ लोगों ने फोन करके शहर के शादी समारोह में विदेशी मेहमानों के शामिल होने की सूचना दी है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि विदेशी मेहमान आने के चलते वह व उनके परिवार का कोई सदस्य समारोह में शामिल नहीं होगा।

तीन और लोगों के नाम मिले 
अब तक चीन समेत 12 देशों से यहां आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही थी। ऐसे ही तीन लोगों के नाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) यूनिट को मिले हैं। इसके बाद उनकी तलाश टीम ने शुरू कर दी है। एक स्कूल की शिक्षिका ने भी विदेश से लौटकर अपने बारे में जानकारी दी है। उन्हें भी घर में आइसोलेट रहने को कहा है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन