कोरोना वायरस का डरः शादी में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमान, शहरवासी नहीं करेंगे शिरकत


कोरोना वायरस नियंत्रण के जिले में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम को कुछ लोगों ने फोन करके शहर के शादी समारोह में विदेशी मेहमानों के शामिल होने की सूचना दी है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि विदेशी मेहमान आने के चलते वह व उनके परिवार का कोई सदस्य समारोह में शामिल नहीं होगा।

Ankur Shukla | Published : Mar 8, 2020 5:05 AM IST / Updated: Mar 08 2020, 10:37 AM IST


बरेली (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग डरे हुए हैं। शहर में होने वाले एक शादी समारोह में विदेशी मेहमानों के आने की सूचना पर शहर वालों ने उसमें शामिल नहीं होने का इरादा बना लिया है। नोडल अधिकारी को फोन करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। सीएमओ के मुताबिक अभी तक तीन मेहमानों के नाम मिल गए हैं।

14 मार्च को होनी है शादी
सिविल लाइंस क्षेत्र में 14 मार्च को एक शादी समारोह है, जिसमें सऊदी अरब से भी मेहमान शामिल होने हैं। इसकी सूचना शहर में रहने वाले लोगों को चल चुकी है। इसमें कई ऐसे परिवार शहर में हैं जो शादी समारोह में आमंत्रित हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जागरूक रोग अब सीधे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फोन करके सुझाव ले रहे हैं।

Latest Videos

शादी में शामिल न होने का लिया फैसला
कोरोना वायरस नियंत्रण के जिले में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम को कुछ लोगों ने फोन करके शहर के शादी समारोह में विदेशी मेहमानों के शामिल होने की सूचना दी है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि विदेशी मेहमान आने के चलते वह व उनके परिवार का कोई सदस्य समारोह में शामिल नहीं होगा।

तीन और लोगों के नाम मिले 
अब तक चीन समेत 12 देशों से यहां आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही थी। ऐसे ही तीन लोगों के नाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) यूनिट को मिले हैं। इसके बाद उनकी तलाश टीम ने शुरू कर दी है। एक स्कूल की शिक्षिका ने भी विदेश से लौटकर अपने बारे में जानकारी दी है। उन्हें भी घर में आइसोलेट रहने को कहा है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व