CAA विरोध को लेकर हिंसा: तीसरी आँख की निगहबानी में होंगे यूपी के ये जिले, इंटरनेट सेवा पर भी रोक

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में हिंसा हुई थी। मेरठ, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, फिरोजाबाद, कानपुर और रामपुर में 19 लोगों की जान गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 4:11 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 12:44 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन होने की आशंका है। प्रदेश का माहौल न बिगाड़ पाएं के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग लोगों की छतों पर किसी भी प्रतिबंधित चीज की निगहबानी के लिए किया जा रहा है। इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ अफसर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर, कानपुर, मेरठ, बिजनौर, इटावा में भी प्रशासन नजर रखे हुए है।

वालंटियर को सौंपी है जिम्मेदारी
प्रदेशभर के डीएम और एसपी ने हिंसा के बाद शांति समितियों की बैठक की है। लोगों को संशोधन नागरिकता कानून के बारे में जागरुक किया है। वहीं, मेरठ, कानपुर वालंटियर को मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। 

Latest Videos

सभी जिलों में है सुरक्षा के खास इंतजाम 
लखनऊ
में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए इस बार पुलिस पहले से ही सतर्क है। पुलिस-प्रशासन ने इस बार जुमे की नमाज को लेकर खास इंतजाम किए हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश, एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत तमाम आलाधिकारी नजर बनाए हुए हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस व पैरामिलिट्री भी तैनात की गई है। 

गोरखपुर में पुलिस ने जिले को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा है। पैरामिलिट्री, पीएसी के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गई है। जितनी पुलिस सड़कों पर है, उससे ज्यादा पुलिस लाइंस में तैयार रहेगी। कोई उपद्रव होने पर पांच मिनट के अंदर जिले को छावनी में बदल दिया जाएगा।

बिजनौर में संवेदनशील इलाकों में एक कंपनी आईटीबीपी, 6 कंपनी पीएसी की तैनाती है। छह ड्रोन कैमरे और 259 खुफिया कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

मेरठ में संवेदनशील इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मैजिस्ट्रेट तैनात हैं। लोगों की जिम्मेदारी तय की गई है कि भीड़ इकट्ठा न होने पाएं। डीएम अनिल ढींगरा ने पीस कमेटियों की बैठक में लोगों से कहा है कि ​यदि उन्हें अपनी बात कहनी है तो वह अपने धर्मगुरुओं के माध्यम से लिखित में पक्ष रख सकते हैं। 14 लोगों की निगरानी सर्विलांस और अन्य माध्यमों से की जा रही है, जो हिंसा फैलाने में शामिल रह सकते हैं।

कानपुर में पिछले शुक्रवार को बाबुपुरवा और यतीमखाने में हिंसा हुई थी। प्रशासन ने इससे सबक लेते हुए इस क्षेत्र के साथ ही अन्य संवेदनशील इलाकों में पीस कमेटी के साथ बैठक की। यहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सभी मस्जिदों के आसपास 10-10 वाॅलंटियर तैनात होंगे। पुलिस की तैनाती के साथ खुफिया तंत्र भी सक्रिय है।

मुजफ्फरनगर में संवेदनशील इलाके मीनाक्षी चौक के अलावा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस का जमावड़ा है। मस्जिदों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। संवेदनशील इलाकों में अधिकारियों की देखरेख में पुलिस की मजबूत पिकेट तैनात की गई है। 

इस समय तक यहां बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
लखनऊ- कोई समय सीमा नहीं

मुरादाबाद- रात 8 बजे तक

अमरोहा- शाम 6 बजे तक

संभल- रात 8 बजे तक

गाजियाबाद- रात 10 बजे तक

मेरठ- रात 8 बजे तक

कानपुर- रात 9 बजे तक

सीतापुर- अगले आदेश तक

शामली- शाम 6 बजे तक

बुलंदशहर- कल सुबह 5 बजे तक

सहारनपुर- कल शाम तक

फिरोजाबाद- शाम 6 बजे तक

मथुरा- शाम 6 बजे

आगरा-अगले आदेश तक

बिजनौर- कल सुबह 5 बजे

 

22 जिलों में हुई थी हिंसा
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में हिंसा हुई थी। मेरठ, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, फिरोजाबाद, कानपुर और रामपुर में 19 लोगों की जान गई थी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh