महाराजगंज में पत्नी के खौफ में थाने पहुंचा पति, बोला- नौकर जैसा व्यवहार करती है वो

यूपी के महाराजगंज जिले में पत्नी नहीं बल्कि एक पति ने थाने में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि पत्नी उसके साथ मारपीट करती है। पुलिस वालों के सामने हाथ जोड़कर कहता है कि साहब मुझे बचा लीजिए। हालांकि पत्नी का कहना है कि यह इल्जाम झूठे है।

रजत भट्ट
महाराजगंज:
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अक्सर ऐसे मामले तो पुलिस के पास आ ही जाते हैं। जिसमें पत्नी का उत्पीड़न पति या पति के घरवालों द्वारा किया जाता है। लेकिन इस बार महाराजगंज से एक ऐसा मामला सामने आया कि हर कोई हैरान रह जाएगा। यह मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो वह भी चकित रह गए हैं। शहर के सिन्दुरिया थाना पर एक व्यक्ति पहुंचा और उसने पुलिस से गुहार लगाई कि साहब मुझे बचा लो मेरी पत्नी मुझे मारती पीटती हैं। थाने में पहुंचते ही युवक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा। उसने पुलिस से अपने पत्नी के द्वारा हो रहे अत्याचार से बचने के लिए पुलिस से गुहार लगाई।

पत्नी पर झूठे आरोप लगा रहा पति
उसकी बातों को सुनने के बाद जब इस मामले में पुलिस ने जब पत्नी से बात की तो पत्नी ने कहा कि कुछ दलालों के चढ़ावे पर आकर यह अपनी पुश्तैनी जमीन को बेच रहे हैं। आगे कहती है कि मारपीट की तो  बिल्कुल बेबुनियाद है। पत्नी ने कहा कि जब मैं इन्हें खेत बेचने से मना कर रही हूं, तो मेरे ऊपर बेबुनियाद इल्जाम लगाकर मारपीट की बातें कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने पत्नी को समझाया बुझाया और इस मामले को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र की सहायता से इस मामले को सुलझाने की बात कही हैं। हालांकि पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि पत्नी पति के साथ नौकरों जैसा व्यवहार करती है। बच्चों का देखभाल नहीं करती है। मां-बाप को भी परेशान करती है। इन सारी बातों का पति के प्रार्थना पत्र में जिक्र किया गया है। वहीं कहा कि ससुर से शिकायत करने पर वह पत्नी का पक्ष लेते हैं।

Latest Videos

20 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं। एक बड़ी लड़की तो एक बेटा है। 2018 में महिला का चयन रोजगार सेवक पद पर हुआ था। प्रारंभिक जांच में पत्नी ने पुलिस को बताया कि एक दलाल के चढ़ावे में आकर यह पैतृक जमीन को बेचना चाहते हैं। उसी जमीन को बेचने से मैं मना करती हूं, तो आए दिन इसको लेकर घर में विवाद होते रह रहे हैं। वही सिंदुरिया प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव ने बताया कि थाने पर बीते दिनों जन सुनवाई चल रही थी। उसी जनसुनवाई में यह युवक प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा था। जहां अपने पत्नी के खिलाफ आरोप लगा रहा था कि वह इसे पीटती मारती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र से दोनों की काउंसलिंग कराई जाएगी। फिर समस्या का समाधान कराने की पूर्ण कोशिश की जाएगी।

प्रयागराज: लुलु मॉल के बाद स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, पुलिस के रोकने पर किया ऐसा काम

मुरादाबाद: LuLu मॉल को लेकर किए गए सवाल पर भड़के आजम खां, बोले- 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा'

लखनऊ लुलु मॉल के खिलाफ फैलाए जा रहे बड़े झूठ का हुआ पर्दाफाश, कर्मचारियों के धर्म को लेकर बड़ा सच आया सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार