यूपी के महाराजगंज जिले में पत्नी नहीं बल्कि एक पति ने थाने में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि पत्नी उसके साथ मारपीट करती है। पुलिस वालों के सामने हाथ जोड़कर कहता है कि साहब मुझे बचा लीजिए। हालांकि पत्नी का कहना है कि यह इल्जाम झूठे है।
रजत भट्ट
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अक्सर ऐसे मामले तो पुलिस के पास आ ही जाते हैं। जिसमें पत्नी का उत्पीड़न पति या पति के घरवालों द्वारा किया जाता है। लेकिन इस बार महाराजगंज से एक ऐसा मामला सामने आया कि हर कोई हैरान रह जाएगा। यह मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो वह भी चकित रह गए हैं। शहर के सिन्दुरिया थाना पर एक व्यक्ति पहुंचा और उसने पुलिस से गुहार लगाई कि साहब मुझे बचा लो मेरी पत्नी मुझे मारती पीटती हैं। थाने में पहुंचते ही युवक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा। उसने पुलिस से अपने पत्नी के द्वारा हो रहे अत्याचार से बचने के लिए पुलिस से गुहार लगाई।
पत्नी पर झूठे आरोप लगा रहा पति
उसकी बातों को सुनने के बाद जब इस मामले में पुलिस ने जब पत्नी से बात की तो पत्नी ने कहा कि कुछ दलालों के चढ़ावे पर आकर यह अपनी पुश्तैनी जमीन को बेच रहे हैं। आगे कहती है कि मारपीट की तो बिल्कुल बेबुनियाद है। पत्नी ने कहा कि जब मैं इन्हें खेत बेचने से मना कर रही हूं, तो मेरे ऊपर बेबुनियाद इल्जाम लगाकर मारपीट की बातें कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने पत्नी को समझाया बुझाया और इस मामले को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र की सहायता से इस मामले को सुलझाने की बात कही हैं। हालांकि पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि पत्नी पति के साथ नौकरों जैसा व्यवहार करती है। बच्चों का देखभाल नहीं करती है। मां-बाप को भी परेशान करती है। इन सारी बातों का पति के प्रार्थना पत्र में जिक्र किया गया है। वहीं कहा कि ससुर से शिकायत करने पर वह पत्नी का पक्ष लेते हैं।
20 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं। एक बड़ी लड़की तो एक बेटा है। 2018 में महिला का चयन रोजगार सेवक पद पर हुआ था। प्रारंभिक जांच में पत्नी ने पुलिस को बताया कि एक दलाल के चढ़ावे में आकर यह पैतृक जमीन को बेचना चाहते हैं। उसी जमीन को बेचने से मैं मना करती हूं, तो आए दिन इसको लेकर घर में विवाद होते रह रहे हैं। वही सिंदुरिया प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव ने बताया कि थाने पर बीते दिनों जन सुनवाई चल रही थी। उसी जनसुनवाई में यह युवक प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा था। जहां अपने पत्नी के खिलाफ आरोप लगा रहा था कि वह इसे पीटती मारती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र से दोनों की काउंसलिंग कराई जाएगी। फिर समस्या का समाधान कराने की पूर्ण कोशिश की जाएगी।
प्रयागराज: लुलु मॉल के बाद स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, पुलिस के रोकने पर किया ऐसा काम
मुरादाबाद: LuLu मॉल को लेकर किए गए सवाल पर भड़के आजम खां, बोले- 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा'