अलीगढ़ में बीच सड़क पर दंपति के बीच जमकर हुई मारपीट, लव मैरिज के बाद महिला पति के साथ करने लगी थी ये काम

Published : Sep 06, 2022, 10:34 AM IST
अलीगढ़ में बीच सड़क पर दंपति के बीच जमकर हुई मारपीट, लव मैरिज के बाद महिला पति के साथ करने लगी थी ये काम

सार

यूपी के जिले अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। दंपति के बीच विवाद को देख पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शांत हुआ। 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में पति-पत्नी के बीच मारपीट का एक मामला सामने आया है। दंपति के बीच हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि झगड़े को शांत कराने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों ने लव मैरिज की और उसके बाद महिला अपने पति को आए दिन ब्लैकमेल करने लगी। यह मामला महिला थाने में पहुंचा और इसी वजह से युवक को भी बुलाया गया था।

वापस जाने के दौरान महिला ने पति के साथ की मारपीट
जानकारी के अनुसार यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिजर्व पुलिस के मुख्य द्वार का है। शहर के थाना देहली गेट इलाके के महमूद नगर के रहने वाले पति-पत्नी के बीच का है। जहां दोनों का मामला महिला थाने में चल रहा है। इसी वजह से युवक को महिला थाने में बुलाया गया था। जब वह वहां से अपने घर लौट रहा था तो उसकी पत्नी ने युवक को रिजर्व पुलिस लाइन के गेट पर पकड़ लिया। उसके बाद पत्नी ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसकी वजह से रिजर्व पुलिस लाइन के गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया।

युवक के भाई ने बताई पूरे घटनाक्रम की जानकारी
महिला इतने गुस्से में थी कि उसने युवक का गिरेबान पुलिसकर्मियों के सामने ही पकड़ लिया और मारपीट भी की। इतना ही नहीं युवक को महिला थाने खींचते हुए ले जाने लगी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर युवक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। उसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। कुछ दिनों बाद महिला पति को ब्लैकमेन करने लगी। इसी से संबंधित मामला महिला थाने में चल रहा है। युवक के भाई ने आगे बताया कि महिला थाने में उनको बुलाया गया था, जिसकी वजह से वह यहां आया था। पर युवती ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की।

लखीमपुर के गोला से 5 बार विधायक रहे अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन, BJP को लगा बड़ा झटका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर