लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, ऐसे रेस्क्यू कर लोगों को निकाला बाहर, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

यूपी के राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित होटल रंगोली में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2022 4:51 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते गुरुवार को एक हादसा हो गया। बता दें कि लखनऊ के  हुसैनगंज के होटल रंगोली में भीषण आग लग गई। वहीं देखते ही देखते होटल में बनी रेस्टोरेंट बेस्ट बिरयानी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में होटल में ठहरे 7 लोगों में से एक की मौत हो गई। बताया गया है कि चारबाग के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में रात 9 बजे के आसपास आग लग गई। इस दौरान तेज लपटों में घिरे तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
इसके बाद आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार, हादसे में झुलसे नासिक के प्रकाश सुधाकर को सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस व अग्निशमन की टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं इस अग्निकांड में रेस्टोरेंट के कर्मचारी राजवी शेख और एक अन्य भी झुलस गया है। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। 

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट से कुकिंग गैस के लीक होने की बात कही थी। लेकिन होटल मालिक ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण यह हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसों के लालच में मालिक सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी करता रहता है। एडीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने आए लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

UP सरकार ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को भेजा प्रस्ताव, कुकरैल में शिफ्ट होने के साथ किए जा रहे खास इंतजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म