जालौन में बिरयानी के बिल को लेकर हुआ झगड़ा, 50 रुपए के लिए दुकान के मालिक ने उठाया खौफनाक कदम

यूपी के जालौन में बिरयानी के बिल को लेकर हुए झगड़े में आरोपी ने एक शख्स की चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस फिलहास फरार आरोपी की तलाश कर है। पुलिस ने बताया कि विवाद के दौरान दोनों ही व्यक्ति नशे में थे। मात्र 50 रुपए के बिल को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2022 9:15 AM IST

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शख्स की निर्ममता से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि विवाद बिरयानी के बिल को लेकर हुआ था। विवाद में समय दोनों आरोपी नशे में थे। पुलिस ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि रामजी बिरयानी की दुकान पर बिरयानी खाने के लिए गया था। बिरयानी खाने के बाद राम जी ने दुकान के मालिक रामसिंह को इसके 50 रुपए चुकाए थे। रुपए देकर जब रामजी बिरयानी खाकर जाने लगे तो आरोपी राम सिंह एक बार फिर पीड़ित से पैसों की मांग करने लगा।

हमले के बाद फरार हुआ आरोपी
जब रामजी ने दुकान के मालिक को बताया कि वह उसे पैसे दे चुके हैं। इस पर राम सिंह अड़ गया कि उसे पैसे नहीं मिले हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया। मात्र 50 रुपए के लिए शपरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि दुकान के मालिक राम सिंह ने पीड़ित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपी ने रामजी के पेट में कई बार चाकू से हमला किया। जिससे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राम सिंह हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया।

Latest Videos

इलाज के दौरान पीड़ित की हुई मौत
उरई कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार राठौर के मुताबिक, चाकू द्वारा किए गए हमले में रामजी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान रामजी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विवाद होने पर आरोपी और हमले में घायल हुआ रामजी दोनों ही नशे में थे। जिस कारण झगड़ा इतना बढ़ गया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा और मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

चौथी क्लास की बच्ची से गैंगरेप, प्रेंग्नेंट हुई तब घरवालों ने दर्ज कराई FIR; पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल