दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शराब को लेकर दो भाइयों के बीच सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि बाद में दोनों अपने-अपने रास्ते हो लिए।
ग्रेटर नोएडा. कहते हैं शराब की खातिर दो अनजान भी दोस्त बन जाते हैं। लेकिन यही शराब दो अपनों में कलह भी करा देती है। ऐसा ही एक अजीब-गरीब मामला यहां देखने को मिला। शराब को लेकर सरेआम दो सगे भाई झगड़ पड़े। यहां मामला शराब पीने को लेकर नहीं, बल्कि झगड़ा पिलाएगा कौन? इसे लेकर हुआ था। यह झगड़ा दादरी में हुआ।
बताया जाता है दोनों भाइयों ने एक साथ बैठकर शराब पी। जब नशा सिर चढ़ गया, तो दोनों में और पीने को लेकर बहस हो गई। लेकिन बात इस पर बिगड़ गई कि, और शराब कौन मंगाएगा? दोनों एक-दूसरे से पैसे मांग रहे थे। फिर देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से गुत्थम-गुत्था हो गए। लोगों ने दोनों को अलग-अलग करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।