सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा, कई हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह को भव्य बनाने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि नगर निगम भी लगा हुआ है। उनके शपथ ग्रहण प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के सीएम और उपमुख्यमंत्री व उद्योगपतियों के साथ साधु-संतों के साथ-साथ बॉलीवुड के फिल्मी सितारों को भी निमंत्रण भेजा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 10:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरे शहर में जोरो शोरो से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी सहित नगर निगम भी शपथ समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां करने में लगे हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में किया गया है। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के सीएम और उपमुख्यमंत्री व उद्योगपतियों के साथ साधु-संतों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इतना ही नहीं शपथ समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं को भी आंमत्रित किया गया है। 

बॉलीवुड के फिल्मी सितारों का होगा जमावड़ा
इतना ही नहीं बॉलीवुड के फिल्मी सितारे भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक नेताओं और उद्योगपतियों के अलावा कुछ बॉलीवुड स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री सहित कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर दिया जा रहा फाइनल टच 
सूत्रों के अनुसार 25 मार्च की शाम 4 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में करीब 70 हजार लोग शामिल होंगे। शपथ ग्रहण की तैयारियों को फाइनल टच देने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। पूरे शहर को दुल्हन की तहर सजाया जा रहा है। हर चौराहे पर भगवा रंग के झंडे लगाए जा चुके है। लखनऊ के मंदिरों को फूल और लाइट से सजाया गया है।

पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरे प्रदेश से गया है बुलाया
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में तो भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सरकार बना ली लेकिन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में देश की जानी मानी हस्तियों को आंमत्रित किया जा रहा है। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेताओं और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का भी जमावड़ा होगा। इसके साथ ही साथ सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पूरे प्रदेश से बुलाया गया है।

यूपी में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी आदित्यनाथ, भाजपा गठबंधन की बैठक के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

AIMIM ने यूपी व जिला स्तर की सभी इकाइयां की भंग, जानिए आखिर क्या है कारण?

मेरठ में डीन पर हमले के बाद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में लगी प्रो. आरती, चला ये नया दांव

Read more Articles on
Share this article
click me!