आजमगढ़ में बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल प्रबंधक के पुत्र व चालक के पास से मोबाइल हुआ बरामद, FIR के दिए निर्देश

आजमगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा की जांच के दौरान स्कूल प्रबंधक के पुत्र व चालक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है। जिसके बाद जिले के डीएम और एसपी ने दोनों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा है कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई होगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 9:10 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 02:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा गुरुवार यानी 24 मार्च से शुरू हो चुकी है। इस बार 51 लाख 92 हजार परीक्षार्थी 8373 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इतने लाख परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा संस्था के सामने सकुशल परीक्षा करने की एक अलग ही चुनौती है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सख्त इंतजाम किए गए है। इसी कड़ी में आजमगढ़ के डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनकों स्कूल प्रबंधक के पुत्र और उनके चालक के पास मोबाइल मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि मां जागेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ के प्रबंधक के पुत्र और उनके चालक के पास मोबाइल मिला है। जिसके बाद से एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने बोला कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। यूपी बोर्ड की दोनों कक्षाओं की परीक्षा का आगाज हो चुका है। पहली पाली की परीक्षा समाप्त भी हो चुकी है। बता दें कि आजमगढ़ में 279 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है। बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम समेत जिले के आलाधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण लगातार जारी है। 

परीक्षा केंद्र पर दो लोगों के पास मिला मोबाइल
यूपी बोर्ड की परीक्षा को शांतिपर्ण तरीके से कराने के लिए जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य पांच परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जनपद के अधिकारियों ने बताया कि एक परीक्षा केंद्र पर दो लोगों के पास मोबाइल मिला जबकि उनके पास मोबाइल नहीं होना था। ऐसे में इन दोनों लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल आजमगढ़ के मां जागेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ वित्तविहीन कॉलेज के प्रबंधक के पुत्र व उनके वाहन चालक के पास मोबाइल पाया गया है। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया है। तो वहीं सठियांव इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्ष निरीक्षक गुफरान साजिद अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।    

केंद्रों पर कुल एक लाख 77 हजार 835 परीक्षार्थी हैं पंजीकृत 
आपको बता दें कि आजमगढ़ में यूपी बोर्ड की परीक्षा को आयोजित कराने के लिए 279 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। केंद्रों पर कुल एक लाख 77 हजार 835 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिले में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा परीक्षा केंद्रों पर एक स्थानीय व एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी तैनात किए गए हैं। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए जिले में 22 जोनल, 44 सेक्टर और 279 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परीक्षा को सुचारू तरीके से संपन्न करा रहे हैं। 

विधान परिषद चुनाव में काशी से बृजेश सिं‍ह ने नामांकन पत्र लिया वापस, पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह लड़ेंगी चुनाव

यूपी में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी आदित्यनाथ, भाजपा गठबंधन की बैठक के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

Read more Articles on
Share this article
click me!