आर्थिक तंगी से जूझ रहे कारोबारी ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को किया शूट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 2 बजे ट्रासंपोर्ट का बिजनेस करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी को पहले गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2020 9:28 AM IST / Updated: Aug 26 2020, 08:50 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 2 बजे ट्रासंपोर्ट का बिजनेस करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी को पहले गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। पत्नी को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह बिजनेस में हुआ भारी नुकसान बताया जा रहा है। लॉकडाउन में धंधा चौपट होने के बाद से ट्रांसपोर्टर शराब का लती हो गया था।जिसके बाद से अक्सर उसके घर में बवाल होता रहता था। 

घटना चारबाग के पानदरीबा स्थित ब्लंट स्क्वायर अपार्टमेंट की है. गोली मारने वाले शख्स का नाम अनुरूप सिंह है और वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। बताया जा रहा है कि घटना की रात उसने अपनी पत्नी मधु सिंह के माथे पर गोली मारी इसके बाद ख़ुद अपनी कनपटी पर गोली मार ली। ट्रांसपोर्टर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया। अनुरूप की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गम्भीर रूप से घायल मधु ट्रामा सेंटर में भर्ती है। घटना के पीछे घरेलू तनाव बताया जा रहा है। ये भी पता चला है कि ट्रांसपोर्टर नशे का लती भी है।

उधारी और आर्थिक तंगी से था परेशान 
पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लोगों का कहना है कि अनुरूप ने गृहकलह, आर्थिक तंगी और उधारी से त्रस्त होकर यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार अनुरूप सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। उनका धंधा चौपट हो गया था। परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था और उन पर कुछ लोगों की उधारी भी थी. घटना के समय 15 साल का बेटा दूसरे कमरे में सोया हुआ था। 
 

Share this article
click me!