सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में आजम खान के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया। अब्दुल्ला पर पासपोर्ट बनवाने के लिए गलत जानकारी देने का आरोप है।

रामपुर: सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके बेटे और विधायक अब्दुल्ला खान के खिलाफ रामपुर में केस दर्ज हुआ है। अब्दुल्ला पर पासपोर्ट बनवाने के लिए गलत जानकारी देने का आरोप है। अब्दुल्ला स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि, भाजपा नेता की शिकायत पर विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धोखाधड़ी और पासपोर्ट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि अब्दुल्ला आजम के शैक्षिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट विभाग को दी गई जानकारी अलग-अलग हैं।


जन्म तारीख में हुआ अंतर

Latest Videos

जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी 2018 को पासपोर्ट संख्या जेड-4307442 जारी हुआ। इसमें अब्दुल्ला की जन्म तारीख 30 सितंबर 1990 बताई गई है जबकि शैक्षिक प्रमाण पत्रों में उनकी जन्म तारीख 1 जनवरी 1993 है। आकाश का आरोप है कि, अब्दुल्ला ने पासपोर्ट का इस्तेमाल व्यापार संबंधी विदेश यात्राओं और विभिन्न संस्थाओं में पहचान पत्र के रूप में किया है। भाजपा नेता ने थाना सिविल लाइंस रामपुर में अब्दुल्ला आजम खान पर धारा  420, 467, 468, 471,12(1A) के अंतर्गत केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि,महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपाकर एवं कागजों में हेराफेरी कर पासपोर्ट बनवाया गया है। विधायक को तुरंत गिरफ्तार कर पासपोर्ट जब्त करने की मांग की गई है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो