समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी समेत 25 पर रिपोर्ट दर्ज, कार्यकर्ताओं के मिलने का वीडियो हुआ था वायरल

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके 25 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वीडियो वायरल होने के बाद यह एक्शन सामने आया है। वायरल वीडियो में विधायक सैकड़ों समर्थकों के साथ में प्रसपा के नेताओं से मिलते हुए दिखाई पड़े थे। सबी पर कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। 

कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी समेत उनके 25 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। विधायक इरफान सोलंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें विधायक सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रसपा के नेताओं से मिलते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है। पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी समेत 25 पर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया है।
सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके समर्थकों पर अनवरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दरअसल बीते शुक्रवार को प्रसपा के जिलाध्यक्ष आशीष चौबे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान इरफान सोलंकी के समर्थक भी आ गए थे। विधायक के आवास में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्टा हो गई थी। जिसका वीडियो बीते शनिवार को वायरल हुआ था।  
इस वायरल वीडियो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर एक दूसरे के गले मिल रहे थे। समर्थक अखिलेश यादव और इरफान सोलंकी के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था। विधायक इरफान सोलंकी और प्रसपा के जिला अध्यक्ष आशीष चौबे के चेहरे पर भी मास्क नहीं लगा है।
एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान के मुताबिक एक वीडियो वायरल था। वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि वीडियो शुकवार शाम का है। रिजवी रोड स्थित इरफान सोलंकी के आवास पर पीएसपी और सपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी। वीडियो में स्पष्ट है कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन किया जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts