
कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी समेत उनके 25 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। विधायक इरफान सोलंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें विधायक सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रसपा के नेताओं से मिलते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है। पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी समेत 25 पर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया है।
सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके समर्थकों पर अनवरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दरअसल बीते शुक्रवार को प्रसपा के जिलाध्यक्ष आशीष चौबे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान इरफान सोलंकी के समर्थक भी आ गए थे। विधायक के आवास में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्टा हो गई थी। जिसका वीडियो बीते शनिवार को वायरल हुआ था।
इस वायरल वीडियो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर एक दूसरे के गले मिल रहे थे। समर्थक अखिलेश यादव और इरफान सोलंकी के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था। विधायक इरफान सोलंकी और प्रसपा के जिला अध्यक्ष आशीष चौबे के चेहरे पर भी मास्क नहीं लगा है।
एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान के मुताबिक एक वीडियो वायरल था। वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि वीडियो शुकवार शाम का है। रिजवी रोड स्थित इरफान सोलंकी के आवास पर पीएसपी और सपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी। वीडियो में स्पष्ट है कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन किया जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।