भाजपा विधायक कुशाग्र सागर समेत 15 समर्थकों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

भाजपा विधायक कुशाग्र सागर और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि कुशाग्र सागर अपने समर्थकों के साथ नुक्कड़ सभा कर रहे थे। इसी बीच कुछ पत्रकार वहां पहुंचे जिनसे मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 7:45 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। हालांकि इस बीच बदायूं से सामने आया मामला चौंकाने वाला है। आरोप है कि भाजपा विधायक कुशाग्र सागर के समर्थकों ने मीडियाकर्मी को ही पीट दिया। जिसके बाद विधायक समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कुशाग्र सागर बिसौली से भाजपा विधायक हैं। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक और उनके समर्थक देर रात नियमों की धज्जियां उड़ाकर नुक्कड़ सभा कर रहे थे। इसी बीच वहां कवरेज के लिए कुछ पत्रकार भी आ गए। इसके देख विधायक के गुर्गों ने मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला तथ्यों के आधार पर बिसौली थाने पर दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई भी पुलिस की ओर से की जा रही है।  

Share this article
click me!