पेट्रोल की अवैध दुकान में चल रहे कन्यापूजन के दौरान लगी आग , एक बच्ची जिंदा जली

यूपी के उन्नाव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कन्यापूजन के दौरान पेट्रोल की अवैध दुकान में आग लग गई। पेट्रोल में आग लगने से आग तेजी से फ़ैल गयी।आग से चार बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं, जहां एक की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सारा समान जल कर ख़ाक हो चुका था साथ ही 6 वर्षीय मासूम बच्ची की भी जलकर मौत हो गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2019 10:06 AM IST

उन्नाव(UTTAR PRADESH ). यूपी के उन्नाव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कन्यापूजन के दौरान पेट्रोल की अवैध दुकान में आग लग गई। पेट्रोल में आग लगने से आग तेजी से फ़ैल गयी।आग से चार बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं, जहां एक की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सारा समान जल कर ख़ाक हो चुका था साथ ही 6 वर्षीय मासूम बच्ची की भी जलकर मौत हो गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार उन्नाव के मांखी थाना क्षेत्र के पूरा निस्पंसारी गांव निवासी सुनील पुत्र राम प्रसाद कुशवाहा गांव के बाहर परचून की दुकान चलाता है। अन्य सामान के साथ ही वह अवैध रूप से पेट्रोल भी बेचता है। घटना के समय पच्चीस लीटर पेट्रोल दुकान में रखा हुआ था। नवरात्र के नौवें दिवस उसने दुकान के अंदर ही कन्या भोज के लिए गांव की सात कन्याओं को बुलाया था। दुकान के अंदर पूजन चल रहा था। 

पेट्रोल का केन गिरा और भड़क उठी आग 
दुकान में कन्यापूजन के दौरान दुकान में रखा पेट्रोल से भरा केन गिर गया और आग भडक उठी। आग की लपटों के बीच निकल रही तीन बच्चियां झुलस गयी। जबकि एक बच्ची अंदर फस गयी और उसकी दर्द नाक मौत हो गई।  ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया तब तक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

प्रसाद का बर्तन उठाने के चक्कर में फिर से लौट गई मासूम  
आग लगने के बाद जान बचाने के लिए सभी बाहर की ओर भागे दुकान का कांउटर रखा होने से हडबडी में तीन बच्चियां कोमल, रीता व अनीता झुलस गयी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे पीछे बैठी पूजा (6) पुत्री लाला लोहार भी लगभग बाहर निकल चुकी थी लेकिन वह अपने प्रसाद के बर्तन उठाने के लिए फिर से लौट पडी। इसी दौरान वह आग से घिर गयी जब तक ग्रामीण आग बुझा कर अंदर देखा तो पूजा की मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है। 

Share this article
click me!