डंपिंग जोन में आग बागपतवासियों के लिए बन रहा परेशानी का कारण, लोगों का सांस लेना भी हो रहा दूभर

Published : Mar 31, 2022, 05:05 PM IST
डंपिंग जोन में आग बागपतवासियों के लिए बन रहा परेशानी का कारण, लोगों का सांस लेना भी हो रहा दूभर

सार

बागपत के डंपिंग जोन में आग लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है। डंपिंग जोन में लगी आग लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है। मंगलवार की रात को तो आग के चलते दर्जनों बच्चे और बड़े परेशान रहे। ग्रामीणवासियों का कहना है कि आए दिन आग लगती रहती है जिसकी वजह से हम सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

बागपत: शहर के बागपत नगर पालिका परिषद बागपत के डंपिंग जोन में तीसरे दिन गुरुवार को भी सुलगती रही। कूड़ा जलने से उठ रहे धुएं से परेशान पुराना कस्बा के केतीपुरा की नई बस्ती के सैकड़ों लोग परेशान हैं। दिन प्रतिदिन लोगों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है। इसी वजह से वहां पर रह रहे कुछ लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस डंपिंग जोन को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया तो उन्हें पलायन करना पड़ेगा। 

जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के जिले बागपत में नगर पालिका परिषद ने पुराना कस्बा के केतीपुरा एरिया की नई बस्ती के पास डंपिग जोन में कड़े का ढेर लगा हुआ है। मंगलवार रात कूड़े के ढेर में लगी आग से धुआं केतीपुरा की बस्ती में घुसने से दर्जनों महिला-पुरष एवं बच्चे परेशान रहे और आग बुझाने आए नगर पालिका कर्मियों में से एक कर्मचारी सुरेश बेहोश हो गया था। जोकि अब बिल्कुल ठीक है। तो वहीं दूसरी ओर गुरुवार को तीसरे दिन भी कूड़े के ढेर में सुलग रही आग नहीं बुझाने से केतीपुरा की नई बस्ती के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

पलायन करना होगी मजबूरी 
शहर की केतीपुरा की नई बस्ती की नसीमा, प्रवीणा, कलवा, मेहरद्दीन, बुद्धू, नफीस व महबूब ने कहा कि पूर्वा हवा चलने पर जल रहे कूड़े के ढेर से उठ रहा धुआं बस्ती और लोगों के घरों में घुसता है। जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को सांस लेना दूभर हो जाता है। ग्रामीणवासियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन इस डंपिंग ग्राउंड को दूसरी जगह शिफ्ट कर कूड़ा नहीं उठाया गया तो हम इस बस्ती से पलायन कर देंगे। ऐसा करना सभी के लिए मजबूरी होगी कि वो दूसरी जगह जाकर रहेगा। दो परिवार के लोग तो कुछ दिन पहले यहां से कहीं और जाकर रहने लगे हैं। लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मी समस्या पर कतई ध्यान नहीं दे रहे। तो वहीं दूसरी ओर इस कड़े में आग लगने से केतीपूरा एरिया की नई बस्ती के मोहल्ला, मिर्धानपुरा, केतीपुरा, काजीपुरा और कुरेशियान के लोग भी प्रभावित है। 

ग्रामीणों को सांस लेना भी दूभर
केतीपुरा की नई बस्ती की नसीमा, प्रवीणा, कलवा, मेहरद्दीन, बुद्धू, नफीस व महबूब ने कहा कि पूर्वा हवा चलने पर जल रहे कूड़े के ढेर से उठ रहा धुआं बस्ती और लोगों के घरों में घुसता है जिससे बच्चों से लेकर बड़ो तक को सांस लेना दुभर हो जाता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन इस डंपिंग ग्राउंड को दूसरी जगह शिफ्ट कर कूड़ा नहीं उठाया गया तो हमें इस बस्ती से पलायन कर दूसरी जगह जाकर रहने को मजबूर होना पड़ेगा। दो परिवार को कुछ दिनों पहले यहां से कहीं और जाकर रहने लगे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मी समस्या पर कतई ध्यान नहीं दे रहे। वहीं इस कूडे में आग लगने से केतीपूरा एरिया की नई बस्ती के पास के मोहल्ला मिर्धानपुरा, केतीपुरा, काजीपुरा और कुरेशियान के लोग भी प्रभावित हैं।

लगती रहती है आग, कूड़े में जलते रहते है बिल्ली और चूहा
शहर की केतीपुरा की नई बस्ती के लोगों ने यह भी बताया कि डंपिग ग्राउंड में डाले गए कूड़े में बिल्ली और चूहे तक जल गए हैं। जिसकी वजह से बहुत बुरी दुर्गंध आती है। ऐसे में लोगों के बीमार होने का डर पूरा है। ऐसे में कूड़े के कारण मच्छर और मक्खियों बस्ती के लोग परेशान हैं। लेकिन अभी तक इसपर नगर निगम ने कोई कदम नहीं उठाया है। गांव के लोगों ने बताया कि 13 मार्च को भी इस कूड़े के ढेर में आग लगी थी। इसकी सूचना नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को दी भी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। चार दिन पहले ही वह कूडे़ के ढेर को हटवाने को लेकर नगर पालिका परिषद तथा एसडीएम कार्यालय गए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई।

सीएम योगी ने दिए यूपी के विधायकों को एक-एक विद्यालय गोद लेने के निर्देश, स्कूल चलो अभियान की होगा शुरुआत

मथुरा में बसपा ने तीन प्रत्याशियों को पार्टी से किया निष्कासित, जिलाध्यक्ष ने लेटर जारी कर दी इसकी जानकारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए