
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक सिरफिरे युवक ने फेसबुक के जरिए धर्म परिवर्तन और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बता दें कि युवक ने फेसबुक के जरिए पीएसी सिपाही की बेटी से दोस्ती कर ली। इसके बाद आरोपी य़ुवक सिपाही की बेटी से संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन कर निकाल का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपी युवती के भाई को सिर कलम करने की धमकी देने लगा। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक शाहरुख उर्फ विहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी युवक ने सिपाही की बेटी को दी धमकी
बता दें कि शिकोहाबाद थाने से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएसी पुलिस की 22 वर्षीय बेटी की फेसबुक के माध्यम से अमरोहा जिले के गोलडीया के रहने वाले शाहरुख से हो गई। बातचीत बढ़ने के दौरान शाहरुख युवती से मिलने के लिए शिकोहाबाद आया था। जिसके बाद वह उसे बहला-फुसला कर अमरोहा लेकर चला गया। अमरोहा पहुंचने के बाद आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वह सिपाही की बेटी की गंदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसकी शादी भी नहीं होने देगा।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का कर रही प्रयास
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाहरुख उर्फ विहान ने इंस्टाग्राम पर तीन-चार फर्जी आई़डी बना ली हैं। इन फर्जी आईडी पर आरोपी ने युवती की फोटो अपलोड कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी की इस हरकत से पीड़िता मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई है। पीड़त परिवार का कहना है कि आरोपी द्वारा सिर कलम किए जाने की धमकी देने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। सीओ शिकोहाबाद कमलेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिरोजाबाद: रोने की आवाज से लगा पता, 40 घंटे बाद कुएं से निकली बच्ची तब गांव में मनाई गई दिवाली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।