
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को पत्नी द्वारा जहर दिए जाने का आरोप लगा है। बता दें कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक के पिता का कहना है कि उनकी बहू ने बेटे को खाने में जहर दे दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला घर में रखे सभी जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक के पिता ने बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं मामले की तहरीर मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पत्नी ने पति के खाने में मिलाया जहर
ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के हल्द्वानी निवासी किशन सैनी ने तहरीर में बताया कि उनके बेटे ज्ञानचंद की गाजियाबाद निवासी सोनम से शादी हुई थी। दिवाली से चार दिन पहले दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद लड़की के मायके वाले आए और दोनों को पिता से अलग रहने की बात कही गई। जिस पर किशन सैनी अपने बेटे और बहू से अलग रहने लगे थे। किशन सैनी ने बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 28 अक्टूबर की शाम को सोनम ने ज्ञानचंद के खाने में कुछ मिलाकर दे दिया। जिसके बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। सूचना मिलने पर उसे एक नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नोएडा के अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि युवक के शरीर में जहर है। इसके बाद जब किशन सैनी अपने घर वापस आए तो देखा कि घर की अलमारी खुली हुई थी। उसमें रखे पैसे और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। साथ ही बहू सोनम भी घर से गायब थी। पीड़ित युवक के पिता ने बहू सोनम के अलावा उसके भाई, बहन और जीजा पर साजिश के तहत उनके बेटे को जहर देकर जान से मारने और पैसे और जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि ज्ञानचंद की हालत नाजुक बनी हुई है। इकोटेक-3 थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पहली बार अपने बेटों के साथ दिखे सचिन पायलट.... जनता ने स्वागत में बिछा दिए फूल, बजाए ढोल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।