पहली बार अपने बेटों के साथ दिखे सचिन पायलट.... जनता ने स्वागत में बिछा दिए फूल, बजाए ढोल
कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने बेटों के साथ अपने पैतृक गांव पहुंचे जहां उन्होंने पिता राजेश पायलट की समाधि स्थल पर फूल अर्पित किए। गांव में पिता और पुत्रों का जोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा में स्थित गांव वैदपुरा गांव।
क्या आप सचिन पायलट के बेटों से मिले हैं....,? नहीं ना....। हम मिलाते हैं आपको राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के दो बेटों आरान और विहान से। वे पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। पिता के साथ ही उनका भी तगड़ा स्वागत किया गया है। ग्रीन कारपेट पर , ढोल नगाड़ों के बीच, फूलों की बारिश के दौरान जो नारेबाजी दिल्ली में हुई वह वास्तव में जबरदस्त थी। मौका था दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा में स्थित गांव वैदपुरा का। वैदपुरा सचिन पायलट का पैतृक गांव हैं। कल वे अपने बच्चों के साथ अपने गांव में थे। वहां उन्होनें अपने पिता राजेश पायलट की समाधि स्थल पर फूल अर्पित किए। गांव में पिता और पुत्रों का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान वे राजनीतिक सवालों से बचते दिखे। बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद लेने और गोवर्धन भगवान की पूजा करने के बाद वे रवाना हो गए।