फिरोजाबाद: दो दिन से लापता छात्रा हाईवे किनारे बदहवास हालत में मिली, माता-पिता को देख दोहरा रही एक ही बात

Published : Sep 21, 2022, 05:22 PM IST
फिरोजाबाद: दो दिन से लापता छात्रा हाईवे किनारे बदहवास हालत में मिली, माता-पिता को देख दोहरा रही एक ही बात

सार

यूपी के फिरोजाबाद में दो दिनों से लापता एक छात्रा बदहवास हालत में मिली है। इस दौरान वह खुद की जान का खतरा बता रही है। छात्रा का कहना है कि कुछ लोगों ने उसे कमरे में बंद रखा था। पुलिस इस घटना की पड़ताल कर रही है।

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के शिकोहाबाद में दो दिन से लापता बीएससी लास्ट ईयर की छात्रा बुधवार को बदहवास हालत में मिली है। छात्रा मक्खनपुर थाना में नेशनल हाईवे स्थित जयपुरिया पब्लिक स्कूल के समीप मिली है। वहां पर जेएस सिटी पर तैनात गार्ड ने छात्रा से उसके बारे में पूछताछ की। जिसके बाद छात्रा की कॉपी में लिखे मोबाइल नंबर पर उसके पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी। बेटी की खबर मिलते ही उसके माता-पिता मौके पर पहुंच गए।

छात्रा संदिग्ध तरीके से हुई थी लापता
छात्रा के दिव्यांग पिता ने बताया कि जैसे ही वह बताए गए एड्रेस पर पहुंचे तो छात्रा अपनी मां से लिपट कर रोने लगी। पीड़िता बार-बार एक ही बात दोहराए जा रही थी कि वह लोग मुझे मार डालेंगे। उन लोगों ने मुझे दो दिनों तक कमरे बंद रखा और खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया। बेटी की यह हालत देख उसके माता-पिता उसे लेकर पुलिस थाने आ गए। जिसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा के पिता के अनुसार, सोमवार की सुबह उनकी बेटी घर से कॉलेज के लिए निकली थी। बेटी को बिजली का बिल जमा करने के लिए भी जाना था। इस दौरान जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने उसको तलाश करना शुरूकर दिया। बेटी के नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में मामले की तहरीर दी थी। 

पुलिस छात्रा से कर रही मामले की पूछताछ
इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए छात्रा को तलाश करना शुरूकर दिया। छात्रा के मिलने के बाद पुलिस उससे मामले की पूछताछ कर रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा दो दिन पूर्व स्कूल जाते समय रास्ते से लापता हो गई थी। उनका कहना है कि छात्रा तथ्यों को छिपा रही है। पूछताछ के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। इसके अलावा यह भी चर्चा हो रही है कि दो दिन पहले पुलिस ने पूर्व बालाजी को जाने वाले रास्ते पर बने दो होटलों में सीओ कमलेश कुमार और उनकी टीम ने छापा मारा था। इस दौरान दो लड़कियां छत से कूदकर भाग गई थीं। चर्चा है कि उनमें से एक लड़की यह छात्रा तो नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा