हेलमेट में लगाया सोलर पैनल वाला पंखा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'जुगाड़ वाले बाबा' का वीडियो

Published : Sep 21, 2022, 04:35 PM ISTUpdated : Sep 21, 2022, 05:37 PM IST
हेलमेट में लगाया सोलर पैनल वाला पंखा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'जुगाड़ वाले बाबा' का वीडियो

सार

यूपी में हेलमेट वाले बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो वाराणसी का है। वीडियो में एक बाबा ने सिर पर पंखे को सोलर पैनल से फिट करके रखा है। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बाबा के जुगाड़ के दीवाने हो गए हैं। वीडियो में बाबा अपने सिर पर एक हेलमेट पहने हुए हैं और उसमें पंखा लगा हुआ है। हेलमेट के पीछे एक छोटा सा सोलर पैनल लगा है। इसी पैनल से पंखे को बिजली की सप्लाई मिल रही है और बाबा के चेहरे पर हवा आ रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह बाबा के जुगाड़ की तारीफ किए बिना नहीं रह पाया।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि वायरल वीडियो कौन से शहर का है। लेकिन जो जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं उसके अनुसार वीडियो वाराणसी का है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बाबा से पूछ रहा है कि यह हेलमेट को बहुत ही अच्छा है। इसमें पंखा औऱ सोलर पैनल का जुगाड़ किया हुआ है। इस पर बाबा कहते हैं कि चेहरा ही पूरे संसार का ईंधन हैं। उसे बचाने के लिए ही यह जुगाड़ किया गया है। 

छांव में आते ही धीमा हो जाता है पंखा
वहीं गर्मी से राहत के लिए बाबा का यह जुगाड़ काफी लोकप्रिय होता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस जुगाड़ को देख इंप्रेस हो गए हैं औऱ जमकर इस वीडियो को साझा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाबा का प्रयोग अनूठा है और हर व्यक्ति इसे इस्तेमाल कर सकता है। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसा हेलमेट आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकेगा। आपको बता दें कि इस पंखे में खासियत है कि जितनी ज्यादा धूप होगी पंखा उतनी ही तेज चलेगा। इसके बाद छांव में आते ही पंखा धीमा हो जाता है। 

बिजनौर: आदर्श रामलीला के मंचन में तार-तार हो रही मर्यादाएं, पुलिस-प्रशासन बने मूक दर्शक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल