फिरोजाबाद: मिड-डे-मील का खाना खाने से बिगड़ी 45 बच्चों की तबियत, डॉक्टरों ने जताई ऐसी आशंका

Published : Dec 11, 2022, 12:02 PM IST
फिरोजाबाद: मिड-डे-मील का खाना खाने से बिगड़ी 45 बच्चों की तबियत, डॉक्टरों ने जताई ऐसी आशंका

सार

यूपी के फिरोजाबाद में मिड-डे-मील का खाना खाने से करीब 45 बच्चों की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद बच्चों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीएसए ने बताया कि मिड-डे-मील में दिए गए खाने की जांच की जाएगी।

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि मिड-डे-मील का खाना खाने से करीब 45 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं बच्चों की तबियत खराब होने की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। जिसके बाद बच्चों के परिजन मौके पर स्कूल पहुंच गए और बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं परिजनों में भी बच्चों की चिंता देखी जा सकती है।

बच्चों को अस्पताल में कराया गया एडमिट
बता दें कि यह पूरा मामला सिरसागंज के प्राथमिक विद्यालय किसरांव का है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सिरसागंज मनोज कुमार भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना। मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि 18 बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। वहीं कुछ बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

मामले की जांच के दिए आदेश
हालांकि बच्चों की तबियत कैसे खराब हुई, इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं डॉक्टर ने फ़ूड पॉइज़निंग से तबियत खराब होने की संभावना जताई है। बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर फिरोजाबाद की बीएसए अंजली अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद उन्होंने मिड-डे-मील में दिए गए खाने की जांच करने के आदेश दिए हैं। अंजलि अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि खाने की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि बच्चों की तबियत किस वजह से खराब हुई। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

BJP सांसद साक्षी महाराज ने श्रद्धा हत्याकांड पर दिया विवादित बयान, कहा- 'कुछ लोगों के खून में हिंसा'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द