फिरोजाबाद: मिड-डे-मील का खाना खाने से बिगड़ी 45 बच्चों की तबियत, डॉक्टरों ने जताई ऐसी आशंका

यूपी के फिरोजाबाद में मिड-डे-मील का खाना खाने से करीब 45 बच्चों की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद बच्चों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीएसए ने बताया कि मिड-डे-मील में दिए गए खाने की जांच की जाएगी।

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि मिड-डे-मील का खाना खाने से करीब 45 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं बच्चों की तबियत खराब होने की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। जिसके बाद बच्चों के परिजन मौके पर स्कूल पहुंच गए और बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं परिजनों में भी बच्चों की चिंता देखी जा सकती है।

बच्चों को अस्पताल में कराया गया एडमिट
बता दें कि यह पूरा मामला सिरसागंज के प्राथमिक विद्यालय किसरांव का है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सिरसागंज मनोज कुमार भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना। मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि 18 बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। वहीं कुछ बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

Latest Videos

मामले की जांच के दिए आदेश
हालांकि बच्चों की तबियत कैसे खराब हुई, इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं डॉक्टर ने फ़ूड पॉइज़निंग से तबियत खराब होने की संभावना जताई है। बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर फिरोजाबाद की बीएसए अंजली अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद उन्होंने मिड-डे-मील में दिए गए खाने की जांच करने के आदेश दिए हैं। अंजलि अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि खाने की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि बच्चों की तबियत किस वजह से खराब हुई। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

BJP सांसद साक्षी महाराज ने श्रद्धा हत्याकांड पर दिया विवादित बयान, कहा- 'कुछ लोगों के खून में हिंसा'

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'