फिरोजाबाद: लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय, दो परिवारों को शिकार बनाने के बाद ऐसे हुआ पर्दाफाश

फिरोजाबाद में पुत्र के अपहरण का ड्रामा रचने वाले एक व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। अपह्रत योगेश को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने उसे चाचा के सुपुर्द कर दिया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 17, 2022 5:09 AM IST

फिरोजाबाद: टूंडला में रुपए लेकर फर्जी शादी कराने वाले नगला सिंघी निवासी व्यक्ति ने अपने ही पुत्र के अपहरण का ड्रामा रच दिया। मामले में पुलिस ने भरतपुर राजस्थना के गांव से पुत्र को बरामद किया। भरतपुर के गांव बिलौटी से उसके पुत्र को बरामद कर सोमवार को पूरे प्रकरण का खुलासा किया गया। वहीं अपहरण का ड्रामा रचने वाला पिता फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि वह लुटेरी गैंग का सदस्य है। 

सक्रिय है फर्जी शादी कराने वाला गैंग 
थाना नगला सिंघी पुलिस के अनुसार गांव ठारवर के रहने वाले जोगेंद्र सिंह रुपए लेकर फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह अपने साथियों के साथ वर पक्ष से लाखों रुपए ऐंठ शादी करवाता था। शादी के बाद दुल्हन आभूषण और नकदी समेटकर वहां से फरार हो जाती थी। जोगेंद्र और लुटेरी दुल्हनों का यह गिरोह राजस्थान के कई जिलों में सक्रिय है। बीते चार महीने में उसने दो परिवार के तीन सदस्यों को अपना शिकार बनाया है। 

पुलिस ने किया योगेश को बरामद 
जोगेंद्र सिंह ने एक सप्ताह पूर्व ही तीन लाख रुपए लेकर एक युवती की शादी गांव बिलौटी थाना चिकसाना, राजस्थान निवासी रनवीर सिंह से कराई थी। इस दौरान अखबार में छपी लुटेरी दुल्हन की फोटो देखकर रनवीर पूरा खेल समझ गया। उसने पत्नी पर कड़ी नजर रखते हुए बिचौलिया जोगेंद्र सिंह को बहाने से गांव बुला लिया। इसके बाद जोगेंद्र ने अपने 17 साल के बेटे योगेश को 10 मई को गांव बिलौटी बुलाया और पैसों का इंतजाम करने के बहाने वहीं छोड़ दिया। इसके बाद 14 मई को उसने अपहरण की झूठी साजिश रच पुलिस से शिकायत की। मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तो यह पूरा सच सामने आया। जिसके बाद पुलिस योगेश को बरामद कर अपने साथ ले गई और उसके चाचा के सुपुर्द किया। 

लखनऊ में 400 वर्षों से भी अधिक पुरानी है बड़े मंगल की परंपरा, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

गोरखपुर: क्षय रोग से ग्रसित एक हजार मरीजों को मुख्यमंत्री योगी ने किया अक्षयपात्र राशन किट का वितरण

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
Hathras Stampede: गर्मी-सकरा रास्ता और मौत का नाला, कैसे लाशों से पटा हाथरस का फुलरई गांव|Satsang
लोकसभा में बेधड़क बोलते रहे पीएम मोदी, न्याय दो-न्याय दो चिल्लाता रहा विपक्ष- Watch Video
Rahul Gandhi को OM Birla ने क्यों बहुत बुरी तरह डांटा, कहा- आपका तरीका बहुत गलत है
बालक बुद्धि, शोले की मौसी और परजीवी, कांग्रेस की 99 सीटों पर PM Modi ने सुनाए कई किस्से