फिरोजाबाद: लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय, दो परिवारों को शिकार बनाने के बाद ऐसे हुआ पर्दाफाश

फिरोजाबाद में पुत्र के अपहरण का ड्रामा रचने वाले एक व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। अपह्रत योगेश को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने उसे चाचा के सुपुर्द कर दिया है। 

फिरोजाबाद: टूंडला में रुपए लेकर फर्जी शादी कराने वाले नगला सिंघी निवासी व्यक्ति ने अपने ही पुत्र के अपहरण का ड्रामा रच दिया। मामले में पुलिस ने भरतपुर राजस्थना के गांव से पुत्र को बरामद किया। भरतपुर के गांव बिलौटी से उसके पुत्र को बरामद कर सोमवार को पूरे प्रकरण का खुलासा किया गया। वहीं अपहरण का ड्रामा रचने वाला पिता फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि वह लुटेरी गैंग का सदस्य है। 

सक्रिय है फर्जी शादी कराने वाला गैंग 
थाना नगला सिंघी पुलिस के अनुसार गांव ठारवर के रहने वाले जोगेंद्र सिंह रुपए लेकर फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह अपने साथियों के साथ वर पक्ष से लाखों रुपए ऐंठ शादी करवाता था। शादी के बाद दुल्हन आभूषण और नकदी समेटकर वहां से फरार हो जाती थी। जोगेंद्र और लुटेरी दुल्हनों का यह गिरोह राजस्थान के कई जिलों में सक्रिय है। बीते चार महीने में उसने दो परिवार के तीन सदस्यों को अपना शिकार बनाया है। 

Latest Videos

पुलिस ने किया योगेश को बरामद 
जोगेंद्र सिंह ने एक सप्ताह पूर्व ही तीन लाख रुपए लेकर एक युवती की शादी गांव बिलौटी थाना चिकसाना, राजस्थान निवासी रनवीर सिंह से कराई थी। इस दौरान अखबार में छपी लुटेरी दुल्हन की फोटो देखकर रनवीर पूरा खेल समझ गया। उसने पत्नी पर कड़ी नजर रखते हुए बिचौलिया जोगेंद्र सिंह को बहाने से गांव बुला लिया। इसके बाद जोगेंद्र ने अपने 17 साल के बेटे योगेश को 10 मई को गांव बिलौटी बुलाया और पैसों का इंतजाम करने के बहाने वहीं छोड़ दिया। इसके बाद 14 मई को उसने अपहरण की झूठी साजिश रच पुलिस से शिकायत की। मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तो यह पूरा सच सामने आया। जिसके बाद पुलिस योगेश को बरामद कर अपने साथ ले गई और उसके चाचा के सुपुर्द किया। 

लखनऊ में 400 वर्षों से भी अधिक पुरानी है बड़े मंगल की परंपरा, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

गोरखपुर: क्षय रोग से ग्रसित एक हजार मरीजों को मुख्यमंत्री योगी ने किया अक्षयपात्र राशन किट का वितरण

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts