बाइक सिखाने के दौरान शुरू हुई प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, घर के अंदर हुई खुदाई तो निकलने लगी अस्थियां

यूपी के जिले फिरोजाबाद में युवक ने प्रेमिका को खौफनाक मौत देने के बाद फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को उसके घरवालों के साथ पकड़ लिया है। इसके साथ ही उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद में युवक ने प्रेमिका को दर्दनाक मौत दी, जिसे सुनकर हर कोई हर हैरान रह गया। दोनों के घर के बीच की दूरी ज्यादा दूर नहीं थी। पड़ोसी होने के नाते दोनों का एक दूसरे के घर में आना जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई। उसके बाद युवती युवक पर शादी का दबाव बनाने के साथ ही उसके साथ रहने के लिए कहने लगी थी। प्रेमी यह बिल्कुल नहीं चाहता था तो उसने उसको मारने की योजना बनाई और प्रेम-कहानी का खौफनाक अंत किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लिया है।

युवती के घरवालों को प्रेम-प्रसंग का नहीं था पता
जानकारी के अनुसार शहर के सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव कीठौत का मामला है। यहां के निवासी खुशबू और गौरव के बीच बाइक सिखाने के दौरान दोस्ती हुई। दरअसल गौरव ने पुलिस के द्वारा पूछताछ में बताया कि खुशबू की मां ने उसको बाइक सिखाने के लिए कहा था। पुलिस के मुताबिक इस बीच दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ लेकिन लड़की के घरवालों को दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। दो साल से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बीच खुशबू गौरव पर शादी का दबाव बनाने के साथ ही उसके साथ रहने के लिए कहती पर लड़का उससे दूरी बनाना चाहता था। इसी के बाद गौरव ने उसको मारने की प्लानिंग की। 

Latest Videos

घर के अंदर खुदाई में युवती का निकला कंकाल
पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी गौरव का पता चला तो सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह, तहसीलदार लालता प्रसाद, थाना प्रभारी उदयवीर मलिक ने घर के अंदर की खुदाई कराई तो खुशबू की अस्थियां निकलना शुरू हो गयी थी, जिन्हें पुलिस और प्रशासन की निगरानी में जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। खुदाई के दौरान युवती का कंकाल ही निकला। इसके साथ ही गौरव के घर को सील कर दिया गया है। खुशबू की हत्या के बाद से पूरा परिवार हरियाणा के बल्लभगढ़ में छिपते घूम रहा था। कई बार पुलिस को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में इसकी लोकेशन मिली थी लेकिन जब भी पुलिस उसे पकड़ने के लिए जाती तो उससे पहले ही वह फरार हो जाते थे।

दो साल से आरोपी युवक के घर में पड़ा था ताला
इस मामले में थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि 20 नवंबर 2020 को खुशबू अपने घर से भागकर गौरव के घर पहुंची थी। वह गौरव पर साथ ले जाने के लिए दबाव बना रही थी। इसी दौरान गौरव ने उसकी हत्या कर दी और घर के अंदर ही दफना दिया। उसके बाद वह अपने माता-पिता, दो भाईयों के साथ फरार हो गया। उन्होंने आगे बताया कि सभी गुरुग्राम में जाकर रहने लगे लेकिन मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौरव को हिरासत में लिया गया है। वहीं एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि खुशबू कक्षा आठ तक पढ़ी थी और गौरव इंटर कर चुका है। आरोपी युवक के घर पर पिछले दो साल से घर में ताला पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही गौरव और उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

मेरठ: धू-धूकर जलती रही कार, जांच संबंधी कागजात भी थे गाड़ी में मौजूद, महिला अफसर को है इस बात का शक

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?