मुलायम सिंह के समधी रामप्रकाश समेत 12 के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, पुलिस को दिया गया ये आदेश

फिरोजाबाद में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी रामप्रकाश यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। सभी को 25 अप्रैल तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 9:33 AM IST

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी रामप्रकाश यादव उर्फ नेहरू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। सीजेएम कोर्ट ने यह वारंट 12 लोगों के खिलाफ जारी किया है। न्यायालय ने पुलिस को आरोपियों को 25 अप्रैल तक कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। न्यायालय के आदेश बाद पुलिस गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय हो गई है। 

तीन नाम गए थे हटाए
यह पूरा मामला लाइनपार क्षेत्र से सामने आया है। जहां सितंबर 2018 में नगला विष्णु निवासी वीरेंद्र पुत्र किशन स्वरूप ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें शिकोहाबाद के पूर्व चेयरमैन रामप्रकाश यादव उर्फ नेहरू समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें से तीन लोगों के नाम हटा दिए गए थे। 

Latest Videos

आरोपियों ने हाईकोर्ट से लिया था स्टे 
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना की। इसके बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। इस पूरे मामले में पूर्व चेयरमैन समेत अन्य लोगों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था। न्यायालय के नए नियम के तहत यह स्टे छह माह तक के लिए मान्य है। स्टे अवधि समाप्त होने के साथ ही सीजेएम न्यायालय की ओर से आरोपियों को नोटिस जारी किए गए थे। हालांकि कोई जवाब न आने पर 12 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए गए थे। 

मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट की ओर से 12 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इन सभी लोगों को 25 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने के लिए आदेशित किया गया है। मामले में पुलिस को आदेशित किया गया है कि 25 अप्रैल तक कोर्ट में पेश किया जाए। इससे पहले आरोपियों की ओर से हाईकोर्ट की ओर से स्टे लिया गया था। स्टे की अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को नोटिस जारी किया गया फिर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। 

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?