बच्ची की किडनैपिंग के बाद लगाए पोस्टर,रखी ऐसी शर्त, जानकर हो जाएंगे हैरान

Published : Mar 09, 2021, 02:56 PM IST
बच्ची की किडनैपिंग के बाद लगाए पोस्टर,रखी ऐसी शर्त, जानकर हो जाएंगे हैरान

सार

ग्रामीणों ओर परिजनों ने देखा उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश में जुट गई। सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह ने कहा है कि आरोपी ने कागज पर लिखकर चिपकाया गया है कि हिमांशी को वो ले गए हैं, बच्ची की बड़ी बहन से उन्हें शादी करनी है, शादी नहीं की गई तो बच्ची को मार देंगे। फिलहाल मुकदमा कायम किया जा रहा है, जल्द से जल्द बरामदगी होगी?

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । बहन के साथ घर से निकली 6 साल की बच्ची का मंगलवार को अपहरण हो गया। वहीं, परिवार के लोग उसकी तलाश में ही जुटे थे कि उनके घर के सामने कागज पर एक पोस्टर चस्पा दिखा, जिसे देखकर परिवार के लोग हैरान हो गए। दरअसल इस पोस्टर में लिखा गया था कि बड़ी बहन से शादी करवाओ, तो बच्ची को छोड़ देंगे। यह घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला सेंदलाल की है।

यह है पूरा मामला
6 वर्षीय हिमांशी अपनी बड़ी बहन के साथ गांव के बाहर बने मकान पर गई थी। लेकिन रास्ते से अचानक गायब हो गई। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे कि घर के दरवाजे पर एक पोस्टर चस्पा मिला, जिसमें हिमांशी की बहन से शादी करने और अपहरण की बातें लिखी हुई थी।

सीओ ने कही ये बातें
ग्रामीणों ओर परिजनों ने देखा उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश में जुट गई। सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह ने कहा है कि आरोपी ने कागज पर लिखकर चिपकाया गया है कि हिमांशी को वो ले गए हैं, बच्ची की बड़ी बहन से उन्हें शादी करनी है, शादी नहीं की गई तो बच्ची को मार देंगे। फिलहाल मुकदमा कायम किया जा रहा है, जल्द से जल्द बरामदगी होगी?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां