9 माह की प्रेग्नेंट बोली- बच्चा होने से पहले मायके घुमा लाओ, रास्ते में ट्रक ने कुचला-पेट से निकला नवजात जिंदा

Published : Jul 21, 2022, 03:40 PM ISTUpdated : Jul 22, 2022, 10:35 AM IST
9 माह की प्रेग्नेंट बोली- बच्चा होने से पहले मायके घुमा लाओ, रास्ते में ट्रक ने कुचला-पेट से निकला नवजात जिंदा

सार

फिरोजाबाद में गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया। हादसा उस दौरान हुआ जब महिला पति के साथ मायके जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई जबकि नवजात जीवित है। 

फिरोजाबाद: 'जाको राखे साइया मार सके न कोए' कहावत एक बार फिर से यूपी के फिरोजाबाद में सच साबित हुई है। यहां गर्भवती के ऊपर से ट्रक निकलने के बाद भी पेट में पल रही नवजात बच गई। हालांकि इस दुखद हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे का शिकार 26 वर्षीय महिला कामिनी 9 माह की गर्भवती थीं। वह अपने पति के ही साथ में मोटरसाइकिल से माता-पिता के घर कोटला जा रही थीं। इसी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। 

ढाबे पर चाय पीने के बाद कुछ ही दूरी पर हो गया हादसा
मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला कामिनी ने ही कहा था कि उसे मायके घुमा लाया जाए। कामिनी का तर्क था कि उसे मायके की याद आ रही है और बच्चे के जन्म के बाद वह वैसे भी 4 माह तक कहीं भी नहीं जा पाएघी। इसके बाद ही रामू उसे लेकर घर से 40 किमी दूर सुसराल जाने के लिए बाइक से निकला था। कुछ दूर चलने के बाद कामिनी ने चाय के लिए बोला दो दोनों ढाबे पर भी रुके। उसके 5 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद ही यह दर्दनाक हादसा सामने आया। पत्नी के ऊपर से ट्रक गुजरने और मासूम को दूर गिरा देख पिता दंग रह गया। इस बीच कुछ लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। 

विपरीत दिशा से आ रही कार से बचने के चक्कर में हुआ हादसा
मामले को लेकर थाना प्रभारी की ओर से जानकारी दी गई कि दुर्घटना नरखी थाना इलाके के बरतारा गांव के पास हुई। यहां विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आने से बचने के प्रयास में पति रामू की बाइक ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कामिनी जमीन पर ही गिर गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में कामिनी के गर्भ में पल रही मासूम बाहर निकलकर आ गई। उसे फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बचा लिया। हादसे में मोटर साइकिल चालक रामू भी पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक वाहन कामिनी को रौंदता हुआ फरार हो गया। घटना के बाद सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है। पति की ओर से दी गई तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

फिराजाबादः प्रेग्नेंट को ट्रक ने मारी टक्कर-उड़े चीथड़े, पेट से बाहर आया नवजात, पति को खंरोच नहीं-मासूम जिंदा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा