फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी का हुआ खौफनाक अंत, पिता की इस हरकत के बाद कांप जाएंगी आपकी भी रूह

Published : Jul 16, 2022, 10:50 AM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 12:20 PM IST
फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी का हुआ खौफनाक अंत, पिता की इस हरकत के बाद कांप जाएंगी आपकी भी रूह

सार

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक पिता ने अपने ही बेटी का धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पिता ने अपनी झूठी शान के लिए बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बीती 12 जुलाई को आधी रात को आरी से 19 वर्षीय बेटी का गला काट दिया। 

आशीष पांडेय
फिरोजाबाद:
उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद के मोहल्ला तिलकनगर में रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या कर दी। एक पिता के द्वारा की गई इस वारदात को अंजाम देने से पहले रूंह भी नहीं कांपी। आरोपी पिता ने बेटी का रात में आरी से गला काट दिया। इस बात को हत्यारे पिता मनोज ने पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार युवती की हत्या उसके प्रेम संबंध की वजह से की गई है। मृतक युवती के प्रेम संबंध एटा जिले के रहने वाले सुधीर नाम के युवक से थे। दोनों के बीच दोस्ती फेसबुक में हुई। उसके बाद नंबर का आदान-प्रदान हुआ।

11 जुलाई को युवती ने युवक को मिलने के लिए बुलाया था घर
युवक से मिलने के लिए फिरोजाबाद मिलने आने लगा और समय के साथ दोनों ने शादी करने की ठान ली थी। रुचि के प्रेम संबंधों की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मिलने के लिए घर बुलाया था, लेकिन युवक सजातीय नहीं है इसलिए शादी से मना कर दिया। इसके बाद से दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। परंतु सुधीर रुचि के घरवालों की मर्जी के खिलाफ उससे मिलना जारी रखा। बीती 11 जुलाई को रुचि ने सुधीर को घर बुलाया था। थोड़ी देर रुकने के बाद वह अपने दोस्त के यहां चला गया और देर शाम फिर से रुचि के घर आकर रात बिताई।

बेटी ने अपने पिता को अपशब्द कहते हुए दी थी मारने की धमकी
इसकी जानकारी रुचि के पिता को हुई। उन्होंने दोनों को देर रात एक कमरे में देखने के बाद विरोध किया तो रुचि ने अपने पिता से अभद्रता से बात की। गुस्से में आकर पिता ने दोनों को थप्पड़ मारा था। उसके बाद एक बेटी ने अपने पिता को अपशब्द कहकर जान से मरवाने की धमकी दे दी थी। इस बात को लेकर मनोज ने रुचि की हत्या करने की योजना तैयार की। इस मामले पर रुचि की मां नगीना ने बताया कि गुरुवार की रात वह तीनों बच्चों के साथ कमरे में सोई थी। उसने रुचि को भी साथ सोने के लिए कहा था लेकिन उसने मना कर दिया और वह दूसरे कमरे में जाकर सो गई।

मृतक युवती की मां ने थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ दी तहरीर
जिस कमरे में रुचि सो रही थी, उसी कमरे में पति मनोज भी सोए हुए थे। सुबह छह बजे जगने के बाद रुचि दिखाई नहीं दी तो पति मनोज से रुचि के बारे में पूछा गया तब मनोज ने बताया कि उसने रुचि की हत्या कर दी और शव कमरे में पड़ा है। उसके बाद मनोज बिना बताए घर से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद जब वापस घर आया तो तब तक पुलिस आ चुकी थी। महिला ने पति के खिलाफ थाना उत्तर पुलिस को तहरीर देने पहुंची। रुची की मां नगीना देवी का कहना था कि रुचि जिद्दी थी, हर किसी से झगड़ा करती थी। गुरुवार रात सिर में दर्द होने पर उसने उसको दवा देने के लिए कहा था लेकिन मना कर दिया। इतना ही नहीं बात-बात पर परिवार की नाक कटाने की धमकी देती रहती थी।  

आगरा: रात में जलती चिता को बुझाकर पुलिस ने निकाला अधजला शव, जानिए पूरा मामला

भदोही पुलिस की मदद से युवक की इतने सालों बाद सऊदी अरब से हुई वापसी, कहानी सुनकर हर कोई हुआ भावुक

पीएम मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, 296 किलोमीटर सड़क से सात जिलों का होगा कायाकल्प

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल