
हरदोई: जनपद के शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला गिगियानी आए एक युवक ने दरवाजे के बाह मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। उसने प्रेमिका को साथ नहीं भेजने और उसकी मां की पिटाई से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया। जिसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने किसी तरह से आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। परिजन जब युवक को लेकर लखनऊ जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
ममेरी बहन के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग
गौरतलब है कि शाहजहांपुर के रौजा थाने के भावलेखेड़ा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अमन का ननिहाल शाहाबाद कस्बे के गिगियानी में हैं। अमन का अपनी ममेरी बहन के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों के परिवारों को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन पर तमाम पाबंदियां लगा दी गईं। इस बीच 4 जून को प्रेमिका की मां ने अमन के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई। शिकायत में उनकी 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया।
अमन के साथ किशोरी को भेजने के लिए तैयार नहीं थे परिजन
मामले में पुलिस ने दो दिन के बाद ही किशोरी को बरामद किया। किशोरी की ओर से अपने बयान में बताया गया कि वह स्वेच्छा से अकेले गई हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बीच खुलासा हुआ कि दोनों ने स्वेच्छा से तकरीबन छह माह पूर्व ही भागकर दिल्ली के एक मंदिर में शादी भी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों एक माह पहले ही परिजनों के कहने पर वापस आए थे। हालांकि इसके बाद भी किशोरी को उसके घरवाले अमन के साथ भेजने को तैयार नहीं थे और वह लगातार दो दिनों से वहां जा रहा था। इसी बीच वह घटना वाले दिन मिट्टी का तेल लेकर प्रेमिका के दरवाजे पहुंचा और वहीं पर आग लगाने की धमकी दी। धमकी सुनते ही प्रेमिका की मां उर्मिला ने उसकी पिटाई कर दी। इस बीच अमन ने चिल्लाकर कहा कि एक बार चेहरा दिखा दो शायद फिर मुलाकात न हो। हालांकि इसके बाद भी प्रेमिका के घरवालों ने जब उसकी न सुनी तो आहत होकर अमन ने खुद को आग लगा ली।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।