
गोरखपुर(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात कोरोना से पहली मौत हुई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज को तमाम प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। कोरोना से हुई मौत के बाद जहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वहीं गोरखपुर के लोगों में भी इसे लेकर काफी निराशा है। सूबे में किसी कोरोना पॉजिटिव की ये पहली मौत है। मृतक की उम्र 25 साल की थी और वह बस्ती का रहने वाला था।
गौरतलब है कि यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार तक ये आंकड़ा बढ़ कर 104 हो गया। सबसे अधिक मरीज यूपी में नोएडा से सामने आए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना से पहली मौत हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया। KGMU के मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया बस्ती के युवक की मौत हुई है उसकी उम्र तकरीबन 25 साल है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है। डॉ सुधीर सिंह ने बताया गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला था। गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी। केजीएमयू से क्रास चेक होना था। इसमें भी मामला सही पाया गया था।
मृतक के आसपास का इलाका सीज
बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना की वजह से मरे पेशेंट के घर के आसपास का इलाका पूरी तरह सीज कर दिया गया है। मृतक युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है और वह बस्ती का रहने वाला था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।