कोरोना संकट: यूपी में कोरोना से हुई पहली मौत, गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार तक ये आंकड़ा बढ़ कर 104 हो गया। सबसे अधिक मरीज  यूपी में नोएडा से सामने आए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना से पहली मौत हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया

गोरखपुर(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात कोरोना से पहली मौत हुई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज को तमाम प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। कोरोना से हुई मौत के बाद जहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वहीं गोरखपुर के लोगों में भी इसे लेकर काफी निराशा है। सूबे में किसी कोरोना पॉजिटिव की ये पहली मौत है। मृतक की उम्र 25 साल की थी और वह बस्ती का रहने वाला था। 

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार तक ये आंकड़ा बढ़ कर 104 हो गया। सबसे अधिक मरीज  यूपी में नोएडा से सामने आए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना से पहली मौत हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया। KGMU के मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया बस्ती के युवक की मौत हुई है उसकी उम्र तकरीबन 25 साल है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है। डॉ सुधीर सिंह ने बताया गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला था। गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी। केजीएमयू से क्रास चेक होना था। इसमें भी मामला सही पाया गया था।

Latest Videos

मृतक के आसपास का इलाका सीज 
बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना की वजह से मरे पेशेंट के घर के आसपास का इलाका पूरी तरह सीज कर दिया गया है। मृतक युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है और वह बस्ती का रहने वाला था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग