यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस ने एक प्रेमी को सलाखों के पीछे भेजा है। उसकी कथित प्रेमिका ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और चोरी से दूसरी शादी का आरोप लगाया था। कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करके उसे कोर्ट में पेश किया है।
सुल्तानपुर: प्यार के नाम लव जेहाद(love jihad)और धर्म परिवर्तन(Religion change) के मामले अक्सर सामने आते ही रहते हैं, ऐसा ही एक मामला यूपी के सुल्तानपुर जिले से आया। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और चोरी से दूरी शादी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
पीड़िता का आरोप- हिन्दू बनकर की शादी, प्रेग्नेंट होने के बाद कराया गर्भपात
पूरा मामला यूपी के सुल्तानपुर स्थित नगर कोतवाली के दरियापुर का है। जहां यूपी के जौनपुर जिले की रहने वाली पीड़िता प्रतिभा सोनी ने बताया कि वह सुल्तानपुर के कोतवाली नगर स्थित दरियापुर मोहल्ले में पति फहीम कुरेशी के साथ रहती थी। लगभग 10 सालों से शादी का झांसा देकर उसने मेरे साथ संबंध बनाया। कई बार मैं प्रेगनेंट हुई तो उसने दवा देकर गर्भपात करा दिया। उसने बताया कि साल 2018 में फहीम ने हिंदू धर्म अपनाकर मेरे साथ शादी रचाई और 2019 में प्रेगनेंट हुई तो उसने खाने में दवा मिलाकर मेरा गर्भपात करा दिया। मौजूदा समय में मैं 6 माह के गर्भ से हूं।
धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था आरोपी
प्रतिभा का आरोप है कि फहीम कोतवाली नगर के लाला का पुरवा मोहल्ले का निवासी और शहर के दरियापुर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर मेरे साथ रहता था। उसने बताया कि अब फहीम हम पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा। करीब 15 दिन पूर्व हमने शिकायत किया तो पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली लाई। यहां उसके पिता और चाचा ने आकर सुलह कराई और फहीम हमारे साथ जौनपुर चला गया। प्रतिभा का आरोप है कि एक सप्ताह पहले बिना बताए वहां से भाग आया और फोन तक नहीं उठा रहा। इस पर जानकारी करने पर पता चला कि वो यहां रहकर दूसरी शादी रचा रहा।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कोर्ट में हुई पेशी
पुलिस ने बताया कि पीड़िता फहीम का पता लगाकर उसके पास पहुंची। जहां आपसी कहासुनी के बाद मामला बिगड़ने लगा, जिसके चलते पुलिस को सूचना दी गयी। अंत में पुलिस ने फहीम को दबोच लिया। एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली नगर में आरोपी फहीम के खिलाफ धारा 498ए/313 /494 /506 के तहत मुकदमा दर्जकर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।