इतिहास में पहली बार विश्वनाथ मंदिर पर बरसा इतना धन, अप्रैल माह में हुए दान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Published : May 08, 2022, 02:20 PM IST
इतिहास में पहली बार विश्वनाथ मंदिर पर बरसा इतना धन, अप्रैल माह में हुए दान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सार

काशी में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर ने इतिहास में पहली बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। निर्माण के बाद से अप्रैल माह में श्रद्धालुओं ने करोड़ो रुपए का दान कर इतिहास रच दिया है। मंदिर प्रशासन में कई प्रकार से दान किया जाता है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी के निर्माण के बाद एक महीने में सबसे ज्यादा दान करने का रिकॉर्ड बना है। जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में 5.45 करोड़ रुपए  का दान आया है। लोगों का ऐसा मानना है कि मन्नत पूरी होने के बाद बाबा के चरणों में दान- पुण्य करते है और इसका इतिहास प्राचीन काल से चला आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि अहिल्याबाई होल्कर, महाराज रणजीत सिंह समेत देश भर से दानदाताओं ने खुले दिल व मन से दान किया है। 

120 किलो सोना हुआ था दान
मंडलायुक्त दीपल अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के इतिहास में एक महीने में सबसे अधिक दान अप्रैल महीने में आया है। इससे पहले महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार की स्वर्णमयी करने के लिए दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने 120 किलो सोना दान किया था। वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन दान के अलावा मंदिर परिसर में भी कार्यालय में दान की भी व्यवस्था है। इतनी ही नहीं बाबा के दरबार में संबंधित व्यक्ति को दान करने की रसीद ऑनलाइन और ऑफलाइन देने की व्यवस्था भी है। 

13 दिसंबर को हुआ था लोकार्पण
आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ धान का लोकार्पण होने के बाद बाबा के दरबार में धन बरस रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि बीते सालों की तुलना में करीब ढाई गुना आय की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर को किया था। उसके कुछ समय बाद ही मंदिर के शिखर की तरह मंदिर का गर्भगृह भी स्वर्णमंडित हो गया। स्वर्णमंडित होने के बाद से काशी विश्वनाथ धाम में मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है।

ढाई गुना बढ़ी मंदिर की सालना आया
जारी किए गए आकड़ों से कहा जा सकता है कि विश्वनाथ धाम में मां की कृपा बरस रही है। पिछले वित्त साल की तुलना में ये आय करीब ढाई गुना बढ़ती हुई दिख रही है। क्योंकि करीब 12 से 15 करोड़ की सालना आय होती थी। लेकिन अब हर दिन करीब दो करोड़ की आय मंदिर प्रशासन को हो रही है। यह सभी आय आरती, डोनेशन जैसे मदों से हुई है। 

ताजमहल को लेकर उठ रहे विवाद की बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुई याचिका, जानें पूरा मामला

इटावा: बच्चों के सामने प्रधानाध्यापिका ने की नागवार हरकत, शिक्षक के साथ कर दिया ऐसा बर्ताव

मां ने अपने ही बच्चों से भरी अदालत में रिश्ता तोड़कर कही बड़ी बात, HC ने उठाया ये कदम

छात्र ने नहीं मानी बात तो प्रधानाध्यापक ने पैन से हमला कर किया लहूलुहान, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी