लखनऊ में 10 रुपए के लिए मछली विक्रेता की हत्या

Published : Dec 30, 2019, 09:58 AM IST
लखनऊ में 10 रुपए के लिए मछली विक्रेता की हत्या

सार

 नवीन बाजार से एक चाकू लेकर आया। इसके बाद मछली विक्रेता राकेश के गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले में राकेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस निजी अस्पताल लेकर गई, जहां राकेश की मौत हो गई।  

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । 10 रुपए छोडऩे को लेकर छत्तीसगढ़ निवासी युवक ने मछली विक्रेता की हत्या कर दी। हत्यारे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। यह घटना चिनहट कस्बा में हुई।

10 रुपये छोडऩे को लेकर हुई थी कहासुनी
चिनहट कस्बा निवासी राकेश कश्यप (45) मछली मंडी में दुकान लगाता था। इस दौरान छत्तीसगढ़ निवासी नवीन बाजार में मछली लेने गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 10 रुपये छोडऩे को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। 

बाजार से लेकर आया था चाकू
गुस्से में नवीन बाजार से एक चाकू लेकर आया। इसके बाद मछली विक्रेता राकेश के गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले में राकेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस निजी अस्पताल लेकर गई, जहां राकेश की मौत हो गई।

लोगों ने हत्यारों को पीटा
राकेश को चाकू मारने वाले नवीन को दबोच लिया। पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। इसके बाद नवीन की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। 

दोनों में था पहले से विवाद
कुछ लोगों का कहना है कि राकेश और नवीन के बीच पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में कहासुनी के बाद हत्या की बात सामने आई है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर