बिहार से राजस्थान जा रही बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 5 की मौत-CM योगी ने जताया दुख

बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस रविवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गई। हादसा यूपी के कुशीनगर के हेतिमपुर मुजहना के स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 6:10 AM IST

कुशीनगर (Uttar Pradesh). बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस रविवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गई। हादसा यूपी के कुशीनगर के हेतिमपुर मुजहना के स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 80 यात्री सवार थे। 

अनियंत्रित होकर फोरलेन से खेत में पलट गई थी बस
बताया जा रहा कि जयपुर का रहने वाला मोनू (30) ठेकेदारी करता है। महराजगंज और बिहार के मजदूरों को वो बस से जयपुर लेकर जा रहा था। रात करीब 9 बजे बस टोल प्लाजा के पास पहुंची ही थी कि चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस फोरलेन से नीचे खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हेतिमपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। 

सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।

Share this article
click me!