
कुशीनगर (Uttar Pradesh). बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस रविवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गई। हादसा यूपी के कुशीनगर के हेतिमपुर मुजहना के स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 80 यात्री सवार थे।
अनियंत्रित होकर फोरलेन से खेत में पलट गई थी बस
बताया जा रहा कि जयपुर का रहने वाला मोनू (30) ठेकेदारी करता है। महराजगंज और बिहार के मजदूरों को वो बस से जयपुर लेकर जा रहा था। रात करीब 9 बजे बस टोल प्लाजा के पास पहुंची ही थी कि चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस फोरलेन से नीचे खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हेतिमपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।