एक ही झटके में उजड़ गए 2 महिलाओं के सुहाग, शादी से लौट रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 युवक और 3 बच्चे शामिल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 6:28 AM IST

पीलीभीत (Uttar Pradesh). शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 युवक और 3 बच्चे शामिल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

एक ही झटके में उजड़ गए 2 महिलाओं के सुहाग 
हादसा पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में पूरनपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात हुआ। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुधीर कॉलोनी के रहने अमित कश्यप और अश्वनी उपाध्याय परिवार के साथ शहर में आयोजित शादी समारोह में आए थे। रात करीब तीन बजे सभी कार से वापस लौट रहे थे। नवदिया पिपरिया मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे कार में सवार अश्वनी उपाध्याय (30), अमित कश्यप (32), नोनी (10), लव (5) और गोलू (5) की मौके पर ही मौत हो गई। 

Latest Videos

वहीं, कार में सवार रेखा उपाध्याय (28), मिनी (10), आशा (50), उदय (एक वर्ष), सुषमा (30) घायल हो गए। घटना पर सूचना पहुंची पहुंची ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?