
पीलीभीत (Uttar Pradesh). शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 युवक और 3 बच्चे शामिल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक ही झटके में उजड़ गए 2 महिलाओं के सुहाग
हादसा पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में पूरनपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात हुआ। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुधीर कॉलोनी के रहने अमित कश्यप और अश्वनी उपाध्याय परिवार के साथ शहर में आयोजित शादी समारोह में आए थे। रात करीब तीन बजे सभी कार से वापस लौट रहे थे। नवदिया पिपरिया मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे कार में सवार अश्वनी उपाध्याय (30), अमित कश्यप (32), नोनी (10), लव (5) और गोलू (5) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, कार में सवार रेखा उपाध्याय (28), मिनी (10), आशा (50), उदय (एक वर्ष), सुषमा (30) घायल हो गए। घटना पर सूचना पहुंची पहुंची ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।