यूपी की राजधानी में प्रमुख पांच बाजारों में वाईफाई सुविधा देने के लिए मेयर ने घर पर बुलाई बैठक। जिसमें पांच बाजारों को लेकर कई फैसले लिए गए है। मेयर के पैर में चोट की वजह से वह कार्यालय नहीं जा पा रही है, इसी कारणवश घर में बैठक बुलाई गई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आने वाले समय में खरीददारी के साथ-साथ फ्री वाईफाई की सुविधा भी उठा सकते है। शहर के पांच प्रमुख बाजारों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां पर ऐसी सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश भी जारी कर दिया है कि शहर के पांच प्रमुख बाजार अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, यहियागंज और चौक को स्मार्ट बाजार के तहत फ्री वाई-फाई दिया जाएगा। शहर के पांचों बाजारों में वाईफाई सुविधा देने के लिए मेयर ने घर पर बुलाई बैठक।
बैठक कर मेयर ने आदेश किया पारित
मेयर संयुक्ता भाटिया ने पांच बाजारों को फ्री वाईफाई सुविधा को लेकर घर पर ही बैठक बुलाई क्योंकि मेयर के पैर में चोट की वजह से वह कार्यालय नहीं जा पा रही है। बाजारों में फ्री वाईफाई सुविधा के साथ-साथ इन बाजारों में करीब एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएगी। संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इसका काम गुरुवार से शुरू कर दिया जाएगा। आरआर विभाग के चीफ इंजीनियर राम नगीना त्रिपाठी के साथ बैठक कर मेयर ने यह आदेश जारी किया है। इन बाजारों में इसके अलावा हेल्थ एटीएम कार्ड भी लगाया जाएगा।
फ्री वाईफाई की अभी नहीं तय है समय सीमा
लोहिया पथ और 1090 चौराहे के तर्ज पर बाजार के अंदर लगे पोल पर नगर निगम की तरफ से एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाने का काम किया जाएगा। बता दें कि इन पांच प्रमुख बाजारों में करीब तीस हजार से ज्यादा दुकानें है। जिसमें रोजाना करीब पांच लाख लोगों का आना जाना होता है। इन बाजारों में केवल अमीनाबाद में ही करीब 16 हजार से अधिक छोटी बड़ी दुकानें है। यहां प्रतिदिन करीब डेढ़ से दो लाख लोग खरीददारी करने आते है। इस बाजार के अलावा बाकी बाजारों को मिलाकर करीब तीन लाख लोगों का यहां प्रतिदिन आना होता है। फ्री वाईफाई कितने समय के लिए होगा यह अभी तय नहीं है।
वाईफाई के अलावा बाजारों में ये काम भी होगे
प्रमुख पांच बाजारों में फ्री वाईफाई के अलावा गीला व सूखा कचरा अलग रखने वाले डस्टबिन लगाया जाएगा, बाजार में दोनों ओर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, कूड़ा निस्तारण के लिए कॉम्पेक्टर लगाए जाएंगे, सुबह- शाम बाजार में सफाई होगी, बाजारों को नो-प्लास्टिक जोन घोषित किया जाएगा, बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे, दिव्यांगों और चलने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए मुफ्त व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी, हर चौराहे पर हर दिशा की ओर कैमरे लगाना और कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी, हजरतगंज की तर्ज पर यहां बाज़ार में सभी दुकानों को एक ही रंग में रंगा जाएगा इत्यादि ऐसे कई काम है जो इन बाजारों में किए जाएंगे।
यूपी विधान परिषद के लिए बीजेपी के नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद
कानपुर हिंसा: जुमे की नमाज को लेकर मंडल में हाई अलर्ट, डीआइजी ने दिए सख्त निर्देश