कोहरे के कारण भीषण एक्सीडेंट, दंपति समेत परिवार के 4 सदस्यों की मौत, दामाद का अंतिम संस्कार कर लौटे थे

Published : Dec 31, 2019, 12:28 PM ISTUpdated : Dec 31, 2019, 01:21 PM IST
कोहरे के कारण भीषण एक्सीडेंट, दंपति समेत परिवार के 4 सदस्यों की मौत, दामाद का अंतिम संस्कार कर लौटे थे

सार

हादसे के कारण कार के परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर पतारा सीएचसी ले गई। अस्पताल में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद एलएलआर (हैलट) अस्पताल रेफर किया गया है। 

कानपुर (उत्तर प्रदेश) । भीषण ठंड में कोहरा जानलेवा हो गया है। कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जहांगीराबाद के सामने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण एक्सीडेंट हुआ। कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। इससे कार सवार 6 लोग फंस गए, जिसमें दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कार की टक्कर किस वाहन से हुई है। 

कार में फंस गए थे सभी
हादसे के कारण कार के परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर पतारा सीएचसी ले गई। अस्पताल में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद एलएलआर (हैलट) अस्पताल रेफर किया गया है। 

मरने वालों की सूची
चालक मोहम्मद शाहिद (50)
सुरैया बेगम (40) पत्नी मृत मोहम्मद शाहिद
रिजवाना (38) 
सरताज (35)

घायलों की सूची
अफसाना (30)
मोहिंन (30)

दामाद के अंतिम संस्कार कर लौटे थे घर
कानपुर नगर के थाना मूलगंज मोहल्ला कुली बाजार निवासी परवेज आलम के मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी दामाद जाकिर बीमारी के चलते करीब डेढ़ माह से सिविल लाइन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इस पर स्वजन शव लेकर छतरपुर गए थे। अंत्येष्टि के बाद सास कुरैशा बेगम बेटी के पास रुक गई थीं, जबकि अन्य लोग क्वालिस कार से लौटे थे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी