इस कारण रुस से भारत आईं ये युवतियां, काशी में पीपल संग की शादी

हिंदू धर्म अपना चुके 37 रूसी सदस्यों का टूर दो दिनों के लिए इन दिनों काशी पहुंचा हुआ है। इस दौरान सभी सदस्यों ने मंदिरों में दर्जन-पूजन किया। वहीं, मांगलिक दोष मिटाने के लिए तीन युवतियों की हिंदू विधि-विधान से पीपल के साथ शादी कराई गई। अन्य सदस्यों ने रुद्राभिषेक किया। 

Ankur Shukla | Published : Mar 15, 2020 6:35 AM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh) । रूस से तीन युवतियां काशी आईं हैं। ये युवतियां पीपल के पेड़ से विवाह कर काशी में मुक्ति और मोक्ष की भी कामना की। दरअसल इन युवतियों की शादी होने वाली है और हिंदू मत मानने की वजह से मांगलिक दोष दूर करने के लिए ही काशी में पीपल के पेड़ से विवाह कर मांगलिक दोष दूर कर रही थी। शनिवार को आयोजित यह अनोखा विवाह लोगों के बीच काफी चर्चा में भी रहा।

अपना चुके हैं हिंदू धर्म
हिंदू धर्म अपना चुके 37 रूसी सदस्यों का टूर दो दिनों के लिए इन दिनों काशी पहुंचा हुआ है। इस दौरान सभी सदस्यों ने मंदिरों में दर्जन-पूजन किया। वहीं, मांगलिक दोष मिटाने के लिए तीन युवतियों की हिंदू विधि-विधान से पीपल के साथ शादी कराई गई। अन्य सदस्यों ने रुद्राभिषेक किया। 

Latest Videos

दुर्गा, हनुमान चालीसा सहित याद है कई आरती 
रुद्राभिषेक और शादी समारोह का आयोजन नदेसर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक होटल में किया गया। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि विदेशी मेहमानों में भारतीय संस्कार एवं संस्कृति के प्रति झुकाव काफी बढऩे लगा है। इसके तहत सभी सदस्यों को आरएनपी मिश्र समेत अन्य ब्राह्मणों ने रुद्राभिषेक कराया। उनको दुर्गा, हनुमान चालीसा सहित कई आरती भी पूरी तरह याद है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास