यूपी पुलिस की ईमानदारी देख खुश हो गया विदेशी टूरिस्ट, बोला- थैंक्यू जीआरपी ,थैंक्यू इंडिया

Published : Oct 22, 2019, 11:16 PM IST
यूपी पुलिस की ईमानदारी देख खुश हो गया विदेशी टूरिस्ट, बोला- थैंक्यू जीआरपी ,थैंक्यू इंडिया

सार

यूपी के चंदौली जंक्शन पर अमेरिका से आये पर्यटक की मोबाइल छूट गयी थी। वह मोबाइल जीआरपी के सिपाहियों को मिली । उन्होंने विदेशी पर्यटक को ढूंढ कर उसका मोबाइल उसे सौंप दिया। जिसके बाद उसने पुलिस को धन्यवाद दिया।

चंदौली(Uttar Pradesh ) . यूपी घूमने आया विदेशी पर्यटक यहां की पुलिस की ईमानदारी का कायल हो गया। जाते-जाते उसने पुलिस और देश दोनों को थैंक्यू बोला। पुलिस की ईमानदारी की चारों ओर सराहना हो रही है। अमेरिका से भारत आया ये पर्यटक वाराणसी घूमने आया था। 

दरअसल यूपी के चंदौली में दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर अमेरिका से आये पर्यटक जोसेफ मेल्टजर की मोबाइल छूट गयी थी। वह मोबाइल गश्त कर रहे जीआरपी के सिपाहियों को मिली वे मोबाइल के मालिक को प्लेटफॉर्म पर ढूंढने लगे। कुछ देर ढूंढने जब उन्हें ये विदेशी पर्यटक मिला तो उसने बताया कि उसकी मोबाइल स्टेशन पर ही कहीं खो गयी है। जिसके बाद पुलिस ने उसे मोबाइल दिखाया। विदेशी पर्यटक ने मोबाइल पहचान लिया तब पुलिस ने उसका मोबाइल उसे सौंप दिया। 

चार्जिंग पॉइंट पर भूल गया था मोबाइल
एसओ जीआरपी आरके सिंह ने बताया कि जंक्शन पर अमेरिकी यात्री प्लेटफॉर्म पर बने चार्जिंग पॉइंट पर अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था। इस बीच वो अपना मोबाइल भूलकर स्टेशन के बाहर चला आया। तभी प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे जीआरपी के सिपाहियों की नजर मोबाइल पर पड़ी। सिपाहियों ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर आपसपास मौजूद यात्रियों से इसके के बारे में पूछा, लेकिन मोबाइल के संबंध में किसी जवानों को कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद वह मोबाइल लेकर थाने चले आए। 

मोबाइल पाने के बाद बोला अमेरिकी नागरिक थैंक्यू जीआरपी-थैंक्यू इण्डिया 
जोसेफ मेल्टजर नाम का यह अमेरिकी यात्री दो दिन पहले ही भारत आया था और वाराणसी होते हुए उसे दार्जिलिंग जाने के लिए जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जहां वह अपनी मोबाइल भूल गया था। पुलिस को मोबाइल मिलने के बाद थाने के आधा दर्जन सिपाही उसके मालिक को ढूंढने में लग गए। कुछ ही देर में अमेरिकी नागरिक मिल गया जिसे मोबाइल सौंप दिया गया। मोबाइल मिलने के बाद उसने 'थैंक्यू जीआरपी, थैंक्यू इंडिया' कहकर आभार जताया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न गोली, न जाल… भालू बनकर बिजनौर के किसानों ने निकाला बंदरों को भगाने का समाधान
पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!