Special Story: फार्म-12 डी भरने पर यूपी चुनाव में घर से मिलेगी वोटिंग की सुविधा, इन मतदाताओं को मिलेगी सहूलियत

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुसार ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने का काम जारी है जो दिव्यांग या 80 वर्ष की आयु को पार कर चुके हैं। बीएलओ चिन्हित मतदाताओं के घर जाकर फार्म डी भरवाएंगे। वोटिंग के बाद बैलेट पेपर सीधे कोषागार के डबल लॉक में रखने की व्यवस्था होगी।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर तैयारी जारी है। इसी बीच निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांगजन व 80 वर्ष या इससे ऊपर के बुजुर्ग वोटरों को बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा दी गयी है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। जिले में इसको लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। बीएलओ चिन्हित कर मतदाताओं के घर जाकर फार्म भरवाएंगे। बुजुर्ग व दिव्यांग वोटर इस फार्म के जरिए घर पर वोटिंग की सुविधा के लिए बैलेट पेपर की डिमांड करेंगे। 

Latest Videos

डिमांड के साथ ही मतदाता सूची पर लगेगा निशान 
बुजुर्ग या दिव्यांग वोटर अगर फार्म 12 डी की डिमांड करेगा तो उसी वक्त मतदाता सूची में निशाना लगा लिया जाएगा। इसी के साथ 12 डी लिख दिया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही ऐसे लोगों को बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग कराने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। 

घर जाएंगे पीठासीन अधिकारी 
फार्म 12 डी भरने वाले वोटरों के घर स्वंय पीठासीन अधिकारी बैलेट पेपर लेकर जाएंगे। उनके साथ ही बीएलओ व स्थानीय पुलिस व वीडियोग्राफी की टीम भी मौजूद रहेगी। वोटिंग के दौरान परिवार के सदस्य या अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि की भी मौजूदगी नहीं रहेगी। इसको लेकर राजनीतिक दलों को भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान राजनीतिक दल के बीएलई मौजूद रह सकते हैं। 

डबल लॉक में रखा जाएगा बैलेट बॉक्स 
दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाताओं के वोटिंग के बाद बैलेट पेपर सीधे कोषागार के डबल लॉक में रखने की व्यवस्था होगी। वोटिंग की गिनती के दौरान ही इन्हें लेकर मतगणना स्थल पर जाया जाएगा। मतगणना स्थल पर भी इनकी गिनती के लिए अलग से टेबल होगा। इसी टेबल पर ही मतगणनाकर्मी इन वोटों की गिनती करेंगे। 

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts